scorecardresearch
 

नोएडा में 9 लाख के प्रोटीन पाउडर की हुई चोरी, 150 बॉक्स गायब, दिल्ली की गैंग के 4 लोग पकड़े गए  

नोएडा की एक दुकान से प्रोटीन पाउडर के 150 बॉक्स चोरी हो गए, जिसकी कीमत करीब नौ लाख रुपये बताई जा रही है. नोएडा पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए दिल्ली की एक गैंग के चार लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से सामान बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

नोएडा में एक दुकान से प्रोटीन पाउडर के 150 बॉक्स गायब हो गए, जिनकी कीमत नौ लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली की एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.  

Advertisement

नोएडा पुलिस ने रविवार को बताया कि एक गैंग के बदमाश 27 सितंबर की रात को सेक्टर 117 स्थित दुकान में घुस गए और करीब नौ लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए. 

अतिरिक्त डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि चोरी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरोह दिल्ली के नजफगढ़ से चलता है. इसके सरगने की पहचान वीरेंद्र उर्फ सुनील कुशवाह के रूप में हुई है. वो नजफगढ़ इलाके में ही एक दुकान चलाता है, जहां वह प्रोटीन पाउडर और अन्य सामान बेचता है. 

इस मामले में सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 457 (अतिक्रमण) और 380 (किसी इमारत या टेंट में चोरी) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी. 

अतिरिक्त डीसीपी ने कहा, "आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है. एक मारुति ईको और एक मारुति ऑल्टो सहित दो वाहन और एक लैपटॉप भी जब्त किया गया है." 

Advertisement

उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना वीरेंद्र के अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुल्तान, मुहम्मद असलम और मोहम्मद शाकिर के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि गिरोह के पास से प्रोटीन सप्लीमेंट और पाउडर वाले विभिन्न आकार के कुल 149 बक्से बरामद किए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement