जालसाज भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाख रुपये ऐंठ लेते हैं. ताजा मामला दिल्ली से सटे नोएडा का है, जहां साइबर ठगों ने एक महिला को अपने जाल में फंसाकर करीब 10 लाख रुपये ऐंठ लिए.
ठगों ने महिला के नाम पर आए एक पार्सल में ड्रग्स और प्रतिबंधित समान का डर दिखाकर पहले डिजिटल अरेस्ट किया और उसके बाद महिला के खाते से रुपये उड़ा दिए. अपने साथ हुई ठगी की शिकायत महिला ने नोएडा के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, सात अगस्त को सेक्टर-62 में रहने वाली 36 वर्षीय रंजना को 9198857337 मोबाइल नंबर से एक कॉल आया. जिसमें कहा गया कि वे DHL कुरियर से बात कर हैं और उन लोगों को रंजना को कुछ अवैध पार्सल के बारे में बताया गया जो उसके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.
जालसाजों ने महिला को किया डिजिटल अरेस्ट
इसके बाद उन्होंने रंजना की कॉल को मुंबई क्राइम ब्रांच के नंबर 226504008 पर ट्रांसफर कर दिया. खुद को क्राइम ब्रांच से बताने वाले जालसाजों ने पीड़िता को Skype कॉल के माध्यम से वीडियो कॉल पर जोड़ लिया और धमकाते हुए सारी जानकारी जुटा ली.
दो बार में उड़ाए 9 लाख रुपये
इसके अगले दिन 8 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे साइबर ठगों ने उसे बचाने के नाम पर बैंक खाते से खाता संख्या 43199622833 नाम ZWIGATO (R R ENTERPRISES) में ट्रांसफर करने के लिए कहा. दबाव और डर के कारण रंजना 5 लाख रुपये और बाद 4 लाख 70 हजार रुपये ऐंठ लिए. आरोपियों ने दोनों बाद में पीड़िता से कुल 9 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. रुपये ट्रांसफर कराने के बाद भी जालसाजों ने रंजना को स्काइप के माध्यम से कॉल पर जोड़े रखा और 9 अगस्त, 2024 को मोबाइल नंबर 7894750944 से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया. तब जाकर पीड़िता को खुद के साथ ठगी का एहसास हुआ तो रंजना ने साइबर थाना सेक्टर 36 जाकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
वहीं, साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया है.