scorecardresearch
 

नोएडा: गारमेंट स्टोर में आग लगने से महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

नोएडा के सेक्टर-63 में गारमेंट स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. फायर डिपार्टमेंट ने समय रहते आग पर काबू पाया. पुलिस का कहना है कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, घटना की जांच जारी है. 

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में मंगलवार तड़के एक गारमेंट स्टोर में आग लगने से 34 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है. दुकान दो मंजिला है और आग लगने की सूचना मिलते ही चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. जिस समय यह घटना हुई दुकान के मालिक रोहित शर्मा और उनकी पत्नी विनीता घटना के समय इमारत की पहली मंजिल पर सो रहे थे.

गारमेंट स्टोर में आग लगने से महिला की मौत 

आग लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. फायर डिपार्टमेंट ने उन्हें बचाकर तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान विनीता की मौत हो गई. रोहित शर्मा का इलाज चल रहा है और उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी गांव मेन रोड पर बनी के एस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स दुकान के प्रथम तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर फायर सर्विस यूनिट की चार गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई एवं मौके पर पहुंचकर फायर फाइटर्स ने आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है. आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, घटना की जांच जारी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement