scorecardresearch
 

लड़की का कॉल, दोस्ती और पर्सनल मीटिंग... नोएडा में युवक को हनीट्रैप में फंसाकर मांगे पांच लाख, ऐसे छुड़ाया पीछा

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ठगों के गैंग ने एक युवक को हनीट्रैप (honeytrap) में फंसाकर पांच लाख रुपये की मांग की और रेप केस में फंसाने की भी धमकी दी. धमकी से डरकर युवक ने अपने पास मौजूद कैश दे दिया. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने खोजबीन के बाद गैंग की दो महिलाओं सहित छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
युवक को हनीट्रैप में फंसाया. (Representational image)
युवक को हनीट्रैप में फंसाया. (Representational image)

ग्रेटर नोएडा में बुधवार को पुलिस ने हनीट्रैप (honeytrap) में लोगों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने वाले गैंग पर एक्शन लिया. पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों का कहना है कि ये गैंग हनी ट्रैप के जरिए लोगों को फंसाकर वसूली करता था. गैंग में शामिल महिलाएं लोगों को कॉल करती थीं और व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए बुलाती थीं. इसके बाद लोगों को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठे जाते थे.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गिरोह के सरगना राज चौधरी, भूपेंद्र सिंह, फैजान अहमद, राहुल कुमार, संजना यादव और रिफा उर्फ ​​रुस्तम के रूप में हुई है. ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गैंग के लोग भोले-भाले लोगों को ठगते थे.

गैंग के लोग पहले कॉल के जरिए लोगों से दोस्ती करते थे और फिर पार्टी के बहाने किसी जगह पर बुलाते थे. बाद में रेप, छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी देते थे. पीड़ितों से पैसे ऐंठने के लिए हमला भी करते थे. पुलिस ने गैंग की दो महिला सदस्यों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग किसी को कॉल करने पर अपनी पहचान गलत बताते थे. पुलिस ने इनके पास से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो जब्त की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वारदात: 'हनीट्रैप' में फंसाया और कातिलों ने मार डाला, बांग्लादेशी सांसद के मर्डर की रूह कंपा देने वाली कहानी

दरअसल, मंगलवार को मुरादाबाद के रहने वाले पीड़ित ने बीटा 2 पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था. इसके बाद इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने बताया कि 10 जून 2024 को आरोपियों ने रिफा के जरिए पीड़ित को कॉल कराया और बहला-फुसलाकर मिलने के लिए बुलाया. पीड़ित अपने एक दोस्त के साथ गिरोह के जाल में फंस गया.

जब पीड़ित रिफा से मिलने पहुंचा तो गैंग का मास्टरमाइंड राज चौधरी अपने साथियों संजना यादव, भूपेंद्र सिंह, फैजान अहमद और राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुंच गया. सभी गैंग के लोग पीड़ित की कार में सवार हो गए और जबरन कब्जा कर लिया और दोस्तों को धमकी दी. गैंग के लोगों ने पीड़ित से पांच लाख रुपये मांगे और न देने पर झूठे रेप में फंसाने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें: गोल्ड स्मगलर की साजिश, 5 करोड़ की सुपारी, हनीट्रैप का झांसा और टुकड़ों में लाश... भारत आए विदेशी सांसद के कत्ल की मिस्ट्री!

डर की वजह से पीड़ित ने अपनी कार में रखे 50,000 रुपये दे दिए. इसके बाद पीड़ित ने बीटा-2 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच-पड़ताल के बीच बुधवार को परी चौक के पास से आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. पूछताछ के दौरान गैंग ने बताया कि 20 दिन पहले नोएडा के सेक्टर-135 में एक फार्महाउस के पास इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement