scorecardresearch
 

शातिर भाभी, अवैध संबंध और करोड़ों की प्रॉपर्टी... बागपत में सूटकेस के अंदर मिली लड़की की अधजली लाश का खौफनाक सच

मनीषा की हत्या उसी के भाई मनीष, उसकी पत्नी शिखा और शिखा के प्रेमी पवन ने मिलकर की है. दरअसल, शिखा और पवन के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक मनीषा को लग गई थी. उसने इसका विरोध किया था. भाभी जब नही मानी तो उसने प्रेम प्रसंग के बारे में अपने भाई मनीष को बता दिया. जिसके बाद शिखा ने बड़े शातिर तरीके से मनीषा को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 

Advertisement
X
बागपत: सूटकेस में अधजली हालत में मिली थी मनीषा की लाश
बागपत: सूटकेस में अधजली हालत में मिली थी मनीषा की लाश

यूपी के बागपत में पिछले हफ्ते अधजली हालत में मिले युवती के शव की शिनाख्त हो गई है. मृतका की पहचान नोएडा के सैदपुर गांव की रहने वाली मनीषा के रूप में हुई है. मनीषा की हत्या उसकी भाभी, भाई ने मिलकर की थी. इस वारदात में भाभी के प्रेमी ने भी साथ दिया. फिलहाल, मृतका के भाई और भाभी गिरफ्तार हो चुके हैं. भाभी के प्रेमी संग अवैध संबंध और मनीषा की करोड़ो रुपये की संपत्ति हड़पने के चक्कर में इस वारदात को अंजाम दिया गया. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

Advertisement

बता दें कि मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है, जहां चार दिन पूर्व एक युवती का सूटकेस में बंद अधजला शव बरामद हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच में जुट गई. इस बीच जांच में पता चला कि शव नोएडा निवासी मनीषा का है. जो कि सैदपुर गांव के पूर्व प्रधान चरण सिंह की पोती है. 

जिसके बाद अब पुलिस ने मनीषा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है. हत्या का आरोप मनीषा के भाई, भाभी और भाभी के प्रेमी पर लगा है. फिलहाल, प्रेमी फरार है जबकि भाई, भाभी गिरफ्तार हो चुके हैं. 

किसलिए की गई थी हत्या? 

पुलिस के मुताबिक, मनीषा की हत्या उसी के भाई मनीष, पत्नी शिखा और शिखा के प्रेमी पवन ने मिलकर की है. दरअसल, शिखा और पवन के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक मनीषा को लग गई थी. उसने इसका विरोध किया था. भाभी जब नही मानी तो मनीषा ने प्रेम प्रसंग के बारे में अपने भाई मनीष को बता दिया. जिसके बाद शिखा ने बड़े शातिर तरीके से मनीषा को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 

Advertisement
मनीष और शिखा गिरफ्तार

चूंकि, मनीष और उसकी बहन मनीषा करोड़ो की प्रॉपर्टी में बराबर के हिस्सेदार थे. मनीष अपनी बहन के खिलाफ था. वह उसे प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं देना चाहता था. इसलिए मनीष अपनी पत्नी शिखा की बातों में आ गया. शिखा ने अपने पति को बहन मनीषा के खिलाफ ही भड़का दिया और उसपर झूठे आरोप लगाने का दोष मढ़ दिया. 

शिखा ने पति और प्रेमी को बातों में बहलाया 

इस तरह शिखा के साथ मनीष भी अपनी बहन मनीषा की हत्या के लिए तैयार हो गया. इसके बाद शिखा ने पति को बहला-फुसलाकर अपने प्रेमी पवन को भी इस प्लान में शामिल कर लिया. 

इसके बाद मौका पाकर तीनों ने पहले तो गला दबाकर मनीषा की हत्या की. फिर उसके बाद शव को सूटकेस में डालकर कार से बागपत के सिसाना गांव लाया गया. जहां सुनसान जगह में सूटकेस में आग लगा दी गई. सुबह जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उसे अधजली हालत में मनीषा का शव बरामद हुआ. 

पुलिस ने जांच शुरू की तो कार से पोल खुल गई. क्योंकि घटना वाली जगह के पास एक संदिग्ध कार देखी गई थी. सीसीटीवी आदि से जांच-पड़ताल की गई और कार को ट्रैस किया गया तो घटना का खुलासा हो गया. मृतका के चचेरे भाई ने नोएडा के सेक्टर-39 थाने में मनीषा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement