
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा सेक्टर-94 में तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी से दो मजदूरों को कुचलने का मामला तूल पकड़ रहा है. इस हादसे में शामिल कार मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी की बताई जा रही है, जिनसे पुलिस पूछताछ की तैयारी कर रही है. थाना सेक्टर 126 पुलिस मृदुल को थाने बुलाकर यह जानने की कोशिश करेगी कि हादसे के समय गाड़ी किसकी अनुमति से चलाई जा रही थी और इसके पीछे की सच्चाई क्या है.
यूट्यूबर मृदुल नोएडा के सुपरनोवा अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं और अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं. उनके यूट्यूब चैनल ‘द मृदुल’ पर करीब 19 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 35 लाख फॉलोअर हैं. उनके परिवार के कई सदस्य भी यूट्यूबर हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या मृदुल का इस हादसे से कोई सीधा संबंध है?
टेस्ट ड्राइव के लिए कार ले गया था दीपक
हादसे का मुख्य आरोपी दीपक राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है और दिल्ली-एनसीआर में कार ब्रोकर का काम करता है. दीपक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच में पता चला कि दीपक टेस्ट ड्राइव के दौरान लैंबोर्गिनी चला रहा था, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की गहन तहकीकात कर रही है.
हादसे में घायल दोनों मजदूरों, रविदास और रामभू कुमार, का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. दोनों के पैरों में फ्रैक्चर हुआ था.
मजदूरों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मारी, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा चोट आई. घटनास्थल पर गाड़ी के टुकड़े बिखरे पड़े थे और सड़क पर हादसे के निशान अभी भी मौजूद हैं.
वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों की टोली फिर से काम पर लौट आई है. मामूली चोट वाले मजदूर छुट्टी पर हैं, जबकि बाकी अपने रोजमर्रा के काम में जुट गए. मजदूरों ने कैमरे पर बताया कि कार इतनी तेज थी कि उनके पास भागने का मौका भी नहीं मिला.
‘कोई मरा क्या?’
बता दें कि नोएडा में रविवार को सेक्टर-94 में एक लैंबोर्गिनी के चालक ने निर्माणाधीन इमारत के निकट फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ाते हुए दो मजदूरों को रौंद दिया. घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने बताया कि उनके पैरों की हड्डी टूट गई है. मजदूर मूलरूप से छत्तीसगढ़ से हैं.
घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें आरोपी अपनी कार से बाहर आया और उसने स्थानीय लोगों से पूछा ‘कोई मर गया इधर?’’ वीडियो में एक व्यक्ति को आरोपी से यह पूछते हुए भी सुना गया कि क्या वह जानता है कि यहां कितने लोग मरे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते भी सुना जा सकता है, ‘‘पुलिस को बुलाओ.’’
सेक्टर-126 पुलिस थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘कार दुर्घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं, वे छत्तीसगढ़ से हैं. वे खतरे से बाहर हैं और उनके पैरों में फ्रैक्चर है.’’
उन्होंने बताया, ‘‘कार चालक की पहचान अजमेर निवासी दीपक के रूप में हुई है और कार का नंबर पुडुचेरी का है. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार जब्त कर ली गई है.’’
पूछताछ के दौरान चालक ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना वाहन में खराबी के कारण हुई. यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस हादसे के पीछे लापरवाही थी या कोई और कारण. मृदुल से पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है.