scorecardresearch
 

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा जालसाज, 17 की तलाश जारी

नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने बहुचर्चित महादेव गेमिंग ऐप से जुड़े गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अक्षय तिवारी के रूप में हुई है. बता दें, केंद्र सरकार ने ईडी के आग्रह पर महादेव सट्टेबाजी एप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. ऐप को बंद करने के लिए नोएडा पुलिस ने भी पत्र लिखा था. गिरोह से जुड़े कई आरोपी इस समय विदेश में हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

देश भर में चर्चित महादेव गेमिंग ऐप से जुड़े गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सोमवार को पहली गिरफ्तारी झांसी के अक्षय तिवारी की हुई. पुलिस ने उसे सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया. उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. दो माह पहले गिरोह से जुड़े 18 आरोपियों पर नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया था.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नोएडा में भी इस ऐप के जरिए फ्रॉड का रैकेट चल रहा था. रैकेट सेक्टर-108 की एक कोठी किराए पर लेकर चलाया जा रहा था. जिसका कुछ महीने पहले पुलिस ने पर्दाफाश किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाकी 17 आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे. गेमिंग ऐप फ्रॉड से जो संपत्ति इस गैंग ने कमाई है, उसे भी जब्त करने की कार्रवाई पुलिस करेगी. आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया एप है. यह यूजर्स के लिए पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलने के लिए मंच है.

इसके साथ ही ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी. केंद्र सरकार ने ईडी के आग्रह पर महादेव सट्टेबाजी एप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. ऐप को बंद करने के लिए नोएडा पुलिस ने भी पत्र लिखा था. गिरोह से जुड़े कई आरोपी इस समय विदेश में हैं. नोएडा में जिस रैकेट का पर्दाफाश हुआ था उसे सौरभ नाम का व्यक्ति दुबई से चला रहा था. तरुण नोएडा का हेड था. तरुण ने किराये पर कोठी लेकर यहां पूरा सेटअप बनाया हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement