यूपी के नोएडा में एक शातिर महिला द्वारा कारोबारी से ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी कर उससे 6.5 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने के बहाने फंसाया और मोटे मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए.
रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-36 निवासी और दिल्ली में एक कंपनी के मालिक दलजीत सिंह ने बुधवार को साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि दिसंबर 2024 में उनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर अनीता चौहान नाम की महिला से हुई थी. बातचीत के दौरान अनीता ने उन्हें बताया कि बिना किसी पूर्व अनुभव के भी वो ट्रेडिंग के जरिए अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
दलजीत के मुताबिक, अनीता ने उन्हें SpreadMKT और ‘स्प्रेक्डेक्स डॉट सीसी’ (Sprecdex.cc) नामक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने के लिए राजी किया. उन्होंने शुरुआती तौर पर 3.2 लाख रुपये निवेश किए और 24,000 रुपये का मुनाफा बुक किया. इस छोटे लाभ से उत्साहित होकर दलजीत ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6.52 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. इनमें से कुछ पैसे उन्होंने लोन लेकर भी लगाए थे.
हालांकि, जब उन्होंने अपने निवेश को निकालने की कोशिश की, तो उन्हें 30 प्रतिशत सुरक्षा शुल्क और 61 लाख रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज सर्विस शुल्क की मांग की गई. इसी के बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
दलजीत ने पुलिस को अपनी बैंक ट्रांजिक्शन डिटेल्स, ठग महिला अनीता का नंबर और जिन ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर उन्होंने निवेश किया था, उनकी जानकारी भी सौंपी है. इसके अलावा उन्होंने अपने और अपनी मां की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई, क्योंकि उनके बैंक खातों की जानकारी गलत हाथों में जाने का खतरा है.