scorecardresearch
 

नोएडा में नए साल पर बिकी 20 करोड़ की शराब, आबकारी विभाग ने कमाए 13 लाख रुपये

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नई साल के जश्न के दौरान 20 करोड़ रुपये की शराब बिकी. 126 टेंपरेरी लाइसेंस जारी कर आबकारी विभाग को 13 लाख का राजस्व मिला. अवैध शराब की रोकथाम के लिए सात टीमें तैनात की गईंं थी. आबकारी विभाग ने बताया कि इस अवसर पर 126 टेंपरेरी लाइसेंस जारी किए गए थे.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस बार नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लोगों ने शराब की पार्टियों के जरिए जश्न मनाया, जिससे जिले में करीब 20 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई.

Advertisement

आबकारी विभाग ने बताया कि इस अवसर पर 126 टेंपरेरी लाइसेंस जारी किए गए, जिनसे विभाग को 13 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इन लाइसेंसों के तहत लोग अपने घरों या कमर्शियल जगहों पर शराब पार्टी आयोजित कर सके.

नए साल पर बिकी 20 करोड़ की शराब

आबकारी विभाग के जिला अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर को शराब की दुकानों की अवधि एक घंटे के लिए बढ़ा दी गई थी. सामान्य दिनों में दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती हैं, लेकिन 31 दिसंबर को ये रात 11 बजे तक खुली रहीं. इस एक घंटे के अतिरिक्त समय में विभाग को 10% अधिक शराब बिक्री से राजस्व प्राप्त हुआ.

सुबोध कुमार ने यह भी बताया कि घर पर शराब पार्टी के लिए 4000 रुपये और कमर्शियल जगह के लिए 11000 रुपये में एक दिन का लाइसेंस दिया जाता है. इस साल इन लाइसेंसों की मांग में 20% की वृद्धि हुई.

Advertisement

26 टेंपरेरी लाइसेंस जारी किए गए थे

अवैध शराब की बिक्री रोकने और ओवरचार्जिंग पर नजर रखने के लिए आबकारी विभाग ने सात टीमें बनाई थीं, जो लगातार निगरानी कर रही थीं. विभाग ने नववर्ष पर शराब की रिकॉर्ड बिक्री और राजस्व की वृद्धि को सकारात्मक रूप से देखा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement