scorecardresearch
 

फ्रीज हो जाएंगे बैंक अकाउंट... पूर्व RBI अधिकारी को 15 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे करोड़ों

नोएडा के एक 78 साल के वरिष्ठ नागरिक (आरबीआई के पूर्व अधिकारी) और उनकी पत्नी को साइबर अपराधियों ने 15 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 3.14 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बना लिया. उन्होंने कपल पर मानसिक दबाव बनाकर उनकी सारी जमा पूंजी उनसे छीन ली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ai image)
सांकेतिक तस्वीर (ai image)

उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक 78 साल के वरिष्ठ नागरिक और उनकी पत्नी को साइबर अपराधियों ने 15 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 3.14 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बना लिया. हैरानी की बात है कि पीड़ित शख्स आरबीआई में अधिकारी रह चुका है. इस चौंकाने वाली घटना में ठगों ने खुद को TRAI, पुलिस, CBI और सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी बताकर बुजुर्ग को मानसिक दबाव में डाल दिया और उनसे सारी जमा पूंजी ठग ली.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 75 में रहने वाले 78 साल के बुजुर्ग के पास 25 फरवरी 2025 को पीड़ित को एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को TRAI अधिकारी बताया. कॉलर ने एक पुराने मोबाइल नंबर की पुष्टि करनी चाही, जिसे बुजुर्ग भूल चुके थे. कुछ ही देर बाद बताया गया कि मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और निवेश धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायत दर्ज है.

इसके बाद कोलाबा पुलिस स्टेशन के एक कथित अधिकारी विजय खन्ना और एक सीबीआई अधिकारी राहुल गुप्ता ने संपर्क किया.उन्होंने बुजुर्ग को बताया कि उन्हें भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष ऑनलाइन पेश किया जाएगा. ठगों ने बुजुर्ग को भरोसा दिलाया कि यह मामला नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है और उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा.

Advertisement

जब बुजुर्ग ने बताया कि वे 78 साल के हैं और उनकी पत्नी 71 साल की हैं, तब ठगों ने उन्हें ऑनलाइन जांच में सहयोग करने का दबाव बनाया. उन्होंने बुजुर्ग को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते उन्हें किसी से बात नहीं करनी चाहिए. यहां तक कि कहा गया कि अगर उन्होंने जानकारी साझा की, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बुजुर्ग इतने डर गए कि उन्होंने अपनी सारी जीवनभर की कमाई 3.14 करोड़ रुपये – 'सीक्रेट सुपरविजन अकाउंट (SSA) में ट्रांसफर कर दी, यह सोचकर कि यह सिर्फ मौद्रिक सत्यापन है और पैसे वापस मिल जाएंगे. बुजुर्ग को 3 मार्च 2025 को एक फर्जी सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि उनके फंड वैध हैं और 6-7 दिनों में वापस कर दिए जाएंगे.लेकिन, जब पैसे वापस नहीं मिले, तब उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं.

यह पूरा घटनाक्रम 26 फरवरी से 12 मार्च तक के बीच हुआ इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर के रखा गया.15 दिनों तक साइबर ठगो ने केवल खाने और दैनिक कार्यों की ही अनुमति दी. पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज करवाई है, अब मामले की जांच थाना सेक्टर 36 साइबर क्राइम पुलिस कर रही है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement