नोएडा के एक OYO होटल के मैनेजर का डायल 112 की गाड़ी चलाते हुए रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मैनेजर की यह करतूत उस पर भारी पड़ गई. रील वायरल होते ही पुलिस ने ओयो होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस काम में उसका साथ देने वाले दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए एसीपी ट्रैफिक को नियुक्त किया गया है.
बताया जाता है कि सेक्टर 116 स्थित एक ओयो होटल के मैनेजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में होटल मैनेजर डायल 112 की गाड़ी चलाता हुआ दिख रहा है. वीडियो में किसी आम आदमी का पुलिस की गाड़ी चलाने पर कई सारे सवाल उठने लगे. इसके बाद आनंद सागर में नोएडा पुलिस ने युवक की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.
गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी भी सस्पेंड
वहीं नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने वीडियो बनाने के दौरान उस वक्त गाड़ी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच एसीपी ट्रैफिक को सौंप दी है.अब सवाल यह उठता है कि जब कोई दूसरा व्यक्ति डायल 112 की गाड़ी चला रहा था, तो उस समय गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी कहां थे? क्या वीडियो वही पुलिसकर्मी बना रहे थे? इसकी जांच भी पुलिस कर रही है.
गाड़ी चलाने वाला आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बाहरी शख्स पुलिस गाड़ी चलाता दिख रहा है. वीडियो बनाने के दौरान गाड़ी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच एसीपी ट्रैफिक को सौंपी गई है. वहीं जो शख्स गाड़ी चला रहा था, उसके खिलाफ भी संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.