scorecardresearch
 

दोस्त से चैट करने के बाद महिला ने कर ली खुदकुशी और फिर... नोएडा में PhD स्टूडेंट समेत 6 लोगों ने दी जान

नोएडा में एक दिन में छह लोगों ने आत्महत्या कर ली. इनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाली एक विवाहित महिला भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने मानिस तनाव के चलते सुसाइड किया है. वहीं शहर में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की भी खबर आई है. फिलहाल पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
नोएडा में छह लोगों ने की आत्महत्या (सांकेतिक फोटो)
नोएडा में छह लोगों ने की आत्महत्या (सांकेतिक फोटो)

नोएडा में उस समय हड़कंप मच गया, जब यह सूचना मिली कि यहां छह लोगों ने आत्महत्या कर ली. ये घटनाएं शहर के अलग-अलग इलाकों में हुईं. जान देने वालों में एक पीएचडी का छात्रा भी था.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक डीयू के 28 वर्षीय पीएचडी छात्रा ने मानसिक तनाव के कारण कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. फेज 2 थाने के प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि असम के गुवाहाटी की रहने वाली नीलाक्षी पाठक ने सोमवार रात को आत्महत्या कर ली. उसके एक दोस्त ने बताया कि वह मानसिक तौर पर परेशान थी.

पुलिस ने बताया कि नीलाक्षी ने अपने ऑनलाइन चैटिंग के दौरान अपने दोस्त से कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है. उसका दोस्त जब उसके घर पहुंचा, तो उसने देखा कि नीलाक्षी ने घर में छत के पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला अपने पति के साथ सेक्टर 110 में एक हाउसिंग सोसाइटी में रहती थी.

Advertisement

- एक घटना में गेझा गांव में हुई, जहां 15 वर्षीय लवली खातून ने सोमवार रात कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला कि वह एक लड़के से बात करती थी, जब उसके पिता उसे डांटा तो वह नाराज हो गई और उसने जान दे दी.

- थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सुरेश आर्य ने सोमवार रात कथित तौर पर अपने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी. पुलिस ने कहा कि वह सेक्टर 128 के एक निजी अस्पताल में काम करता था और तनाव में था.

- वहीं सेक्टर 58 में रहने वाली कुमारी नेहा (20) ने मानसिक तनाव के चलते सोमवार रात अपने घर में पंखे से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. 

- इसके अलावा सेक्टर 140 में रहने वाले 21 वर्षीय अनिल कुमार ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

- एक अन्य घटना में थाना दनकौर के बिलासपुर निवासी राकेश (42) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि इतना बड़ा कदम उठाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

संदिग्ध हालात में मिले पांच लोगों के शव

Advertisement

वहीं नोएडा के विभिन्न हिस्सों में पुलिस को पांच लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. पुलिस ने कहा कि सेक्टर 113 से राकेश शर्मा, रबूपुरा से अफलातून, सेक्टर 39 से रितेश कुमार, सेक्टर 63 से अजय राय, सेक्टर 24 से विनोद कपूर और नॉलेज पार्क इलाके से एलन बाग के शव संदिग्ध हालात में मिले हैं.

Advertisement
Advertisement