scorecardresearch
 

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 42 लाख रुपये के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और नारकोटिक्स की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 345 किलो गांजा बरामद किया है. इस दौरान तस्कर का एक साथी भागने में कामयाब रहा. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में फेस 2 थाने की पुलिस और नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से 345 किलो गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए गांजे की कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, कई तस्कर मौके से फरार हे गए,  जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गौतम बुद्धनगर नारकोटिक्स टीम और थाना फेस 2 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजे की बड़ी खेप नोएडा के रास्ते कहीं डिलीवरी करने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने जेपी अंडरपास पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान दो कार तेज गति से हाइवे की तरफ से आ रही थी, जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा दिया.

दो गाड़ियों से 345 किलो गांजा बरामद

इसके बाद दोनों कार ड्राइवर बैरियर के पास आकर रुके और नीचे उतरकर भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने ड्राइवर इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया को पकड़ लिया. साथ ही दोनों गाड़ियों से पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने कुल 2 क्विंटल 45 किलो गांजा बरामद किया. पकडे गए आरोपी की निशानदेही पर 1 कुंटल और गांजा फरार आरोपी परितोष सरकार के घर नोएडा के गेझा से बरामद हुआ है. 

Advertisement

नोएडा-दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करता था गांजा

फरार आरोपी परितोष सरकार मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में आरोपी इंद्रजीत ने बताया कि वो अपने साथी परितोष सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से गांजा लाते थे और नोएडा-दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करते है. 

आरोपी को भेजा गया जेल- DCP

मामले में डीसीपी सेंट्रल अनिल यादव ने बताया कि सूचना के बाद जिला नारकोटिक्स विभाग और थाना फेस 2 पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 345 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस उनके अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ले रही है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. साथ ही उसके फरार साथी के तलाश में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement