scorecardresearch
 

खुद को नेहा बताकर लड़कों से दोस्ती करती थी सोफिया, ब्लैकमेल कर मांगती थी रुपये

प्रेम जाल में फंसाकर युवकों को लूटने वाली लड़की को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ नोएडा के एक और थाने और एक केस अलीगढ़ पुलिस में भी दर्ज है. वह लड़कों को अपनी बातों में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठते थी. पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नोएडा पुलिस ने ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है जो नाम बदलकर पहले तो युवकों से दोस्ती करती थी. फिर उनसे प्यार-मोहब्बत की बातें करके अपने जाल में फंसाती थी. शादी का दबाव बनाने पर पीड़ित शादी के लिए तैयार हो जाता फिर पैसों की डिमांड करती थी. पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना असली नाम सोफिया बताया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, मामला नोएडा के सेक्टर थाना 39 का है. नोएडा के सलारपुर के रहने वाले सोनू सैफी एक कपड़े की दुकान पर काम करता है. कुछ समय पहले सोफिया उसकी दुकान पर कपड़े लेने पहुंची थी. बातों ही बातों में सोफिया ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था. सोनू के पूछने पर सोफिया ने उसे अपना नाम नेहा ठाकुर बताया था. नंबर एक्सचेंज होने के बाद दोनों के बीच बाते होना शुरू हो गई थीं.

कुछ समय बाद सोफिया ने सोनू से हुई उसकी मोबाइल चैट और फोन कॉल्स को आधार बनाया फिर शादी करने का दबाव बनाने लगी. सोनू ने बदनामी के डर के मारे शादी के लिए हां बोल दिया. 

गिरफ्तार हुई लड़की सोफिया.
गिरफ्तार हुई लड़की सोफिया.

करने लगी 2 लाख रुपये की डिमांड

सोनू का शादी के लिए हां बोलने के बाद सोफिया के हौसले बुलंद हो गए. उसने 2 लाख रुपये की डिमांड की. जब सोनू ने पैसे देने से मना किया तो ब्लैकमेल करने लगी. बदनाम करने का डर दिखाने लगी. सोफिया से परेशान होकर सोनू सेक्टर 39 पुलिस थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई. 

Advertisement

पुलिस ने सोफिया को किया गिरफ्तार

सोनू की शिकायत पर पुलिस ने सोफिया उर्फ नेहा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की गई. शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करने लगी. फिर पुलिस ने जब सख्ती से पुछताछ की तो सामने आया कि वह पहले भी ऐसे ही लड़कों को फंसा चुकी है.

अलीगढ़ और नोएडा फेज 2 में भी है केस दर्ज

एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी के मुताबिक, सोफिया उर्फ नेहा राठौर पर ब्लेकमेल करके पैसों की डिमांड करने का केस अलीगढ़ में भी दर्ज हुआ था. वह स्वयं अलीगढ़ की रहने वाली है. नोएडा फेज-2 थाने में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement