scorecardresearch
 

Noida: इलाज के दौरान बच्चियों की अश्लील तस्वीरें खींचने वाला डॉक्टर अरेस्ट, क्लीनिक के कंप्यूटर का डाटा खंगाल रही फॉरेंसिक टीम

Noida News: एक पीड़ित परिवार ने मौखिक शिकायत दी थी कि सेक्टर-30 में क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर जी.बी सिंह (मनोचिकित्सक) है और ऑलनाइन परामर्श देता है. उसने इलाज के दौरान उनकी बच्ची की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली हैं.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इलाज के दौरान बच्चियों के अश्लील फोटो खींचने के आरोप में नोएडा पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर मनोचिकित्सक है और सेक्टर-30 में अपना क्लीनिक चलता है. एक पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के पास से पुलिस को कई आपत्तिजनक फोटो मिले हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस के आला अधिकारी को एक पीड़ित परिवार ने मौखिक शिकायत दी थी कि सेक्टर-30 में क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर जी.बी सिंह (मनोचिकित्सक) है और ऑलनाइन परामर्श देता है. उसने इलाज के दौरान उनकी बच्ची की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींची हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने थाना सेक्टर-20 पुलिस को मामले की छानबीन की जिम्मेदारी सौंपी.  पुलिस ने जांच कर बुधवार को आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. आरोपी डॉक्टर के कंप्यूटर से पुलिस को बच्चियों की कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं. 

जांच में पता चला है कि डॉक्टर जी.बी सिंह ऑनलाइन परामर्श देता है. हालांकि, सेक्टर 30 स्थित अपनी क्लिनिक पर कभी कभी मरीजों को देखने के लिए बुलाता भी है. इसी दौरान डॉक्टर ने कई बच्चियों की अश्लील तस्वीरें खींची लीं. उसके कंप्यूटर से पुलिस ने तस्वीरों को बरामद कर लिया है. पुलिस की फॉरेंसिक टीम डॉक्टर के सभी कंप्यूटर सिस्टम की जांच कर रही है. डाटा को भी रिकवर किया जा रहा है ताकि पता लगाया का सके कि आरोपी ने ऐसी कितनी तस्वीरे खींची हैं. 

Advertisement

डॉक्टर के खिलाफ शिकायत करने वाले पीड़ित परिवार की बच्ची का फोटो आरोपी ने इलाज के दौरान लिया था. जब परिवार को शक हुआ तो डॉक्टर पीड़ित परिवार को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश कर रहा था, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले की मौखिक शिकायत नोएडा पुलिस के एक आलाधिकारी को दी. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और सेक्सुअल अब्यूज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 

नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फॉरेसिक टीम डॉक्टर के कंप्यूटर और लैपटॉप की जांच कर रही है. डाटा भी रिकवर किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ने और कितनी तस्वीरें खींची हैं. पॉक्सो समेत कई धराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं, स्वास्थ विभाग भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लेने जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग क्लिनिक का रिकॉर्ड खंगालकर कार्रवाई करने जा रही है. बताया जा रहा है कि अगर क्लिनिक रजिस्टर्ड मिलेगा तो स्वास्थ्य विभाग नियम अनुसार कार्रवाई करेगा. 

 

Advertisement
Advertisement