मोबाइल स्नैचिंग के आरोप में पकड़ा गया 26 वर्षीय युवक इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. वह अपने गृह जिले बिहार के बेगूसराय भागने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस के अनुसार, श्याम कुमार और समीरा अली को सोमवार रात नोएडा सेक्टर 15-ए से गिरफ्तार किया गया था. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दोनों को बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. भागने के दौरान बाइक फिसल गई और गिरने के बाद श्याम कुमार ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे श्याम कुमार के पैर में गोली लग गई.
पुलिस को चकमा देकर फरार
घायल होने के बाद उसे सेक्टर 39 के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार सुबह वह पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद, नोएडा के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए और श्याम कुमार की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कीं.
पहले से ही आठ आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस ने मंगलवार सुबह उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, श्याम कुमार के खिलाफ पहले से ही आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.