scorecardresearch
 

नोएडा पुलिस ने 100 गुमशुदा मोबाइल फोन खोजकर मालिकों को लौटाए, सर्विलांस तकनीक ने निभाई अहम भूमिका

नोएडा पुलिस ने सर्विलांस तकनीक की मदद से 100 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को सौंप दिए. अधिकतर फोन बाजार, सार्वजनिक स्थानों, यात्रा के दौरान और धार्मिक स्थलों पर खोए थे. डीसीपी शक्ति अवस्थी ने लोगों से अपील की कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल का विशेष ध्यान रखें और गुम होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.

Advertisement
X
मोबाइल बरामद.
मोबाइल बरामद.

नोएडा पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए सर्विलांस तकनीक की मदद से 100 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढ निकाले और उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया. मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अधिकतर मोबाइल फोन भीड़भाड़ वाले इलाकों में खो गए थे, जो बाद में ट्रैक कर मालिकों को सौंप दिए गए.

Advertisement

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि नोएडा के तीनों जोन के विभिन्न थानों में कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन खोने की शिकायत दर्ज कराई थी. इनमें से अधिकतर मामले बाजारों, सब्जी मंडियों, सार्वजनिक चौराहों, यात्रा के दौरान और धार्मिक स्थलों पर सामने आए. पुलिस टीमों ने सर्विलांस कैमरों, तकनीकी उपकरणों और अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करते हुए इन मोबाइल फोनों को ट्रैक किया और फिर उनके मालिकों को सौंप दिया.

इन जगहों पर खोए थे मोबाइल फोन

बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों में लोग सामान खरीदते समय या धक्का-मुक्की के दौरान मोबाइल गिरा बैठे. यात्रा के दौरान ऑटो, टैक्सी, बस, मेट्रो और ई-रिक्शा में सफर करते वक्त फोन सीट पर छूट गए या जेब से गिर गए. सड़क पर चलते या बाइक चलाते समय विशेष रूप से ब्रेक लगाने के दौरान फोन जेब से निकलकर गिर गए.

Advertisement

नोएडा.

शादियों और सार्वजनिक आयोजनों में, बारात में नाचते समय, विवाह समारोहों में या सार्वजनिक कार्यक्रमों में फोन गुम हो गए. मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों में लोग मोबाइल रखना भूल गए. छोटे बच्चे गेम खेलते समय फोन कहीं छोड़ आए. कुछ लोग शराब के नशे में मोबाइल गिरा बैठे.

पुलिस की अपील – सावधानी बरतें

नोएडा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपने मोबाइल फोन का विशेष ध्यान रखें और अगर फोन गुम हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम और सर्विलांस कैमरों की मदद से गुमशुदा मोबाइल फोन को खोजने की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जाएगा. नोएडा पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं, जिससे आम नागरिकों का कानून व्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement