नोएडा पुलिस ने FIITJEE कोचिंग संस्थान के संस्थापक दिनेश गोयल से जुड़े 12 बैंक खातों से 11.11 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं. पुलिस के अनुसार, दिनेश गोयल के PAN कार्ड के मुताबिक, FIITJEE के संस्थान के विभिन्न राज्यों में 172 चालू खाते और 12 बचत खाते हैं, जिनमें से 12 बैंक खातों की जानकारी सामने आई है और अब इस मामले की जांच जारी है.
'172 चालू खाते और 12 बचत खाते हैं'
पुलिस ने इस मामले में ज्ञान पार्क थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 316(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है. ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) अशोक कुमार ने सोमवार को कहा, 'ज्ञान पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने पता लगाया कि दिनेश गोयल के PAN कार्ड से जुड़े 172 चालू खाते और 12 बचत खाते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'पुलिस ने FIITJEE के 12 बैंक खातों से 11.11 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं और इस मामले की और जांच की जा रही है.' इस मामले के बाद अभिभावकों ने नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और अन्य शहरों में FIITJEE के केंद्र बंद होने पर संस्थान के निदेशकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में 31 पूर्व शिक्षकों और 250 अभिभावकों के बयान दर्ज किए हैं. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि FIITJEE ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और उनकी फीस का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है.