scorecardresearch
 

अधेड़ उम्र के आदमी के साथ कम उम्र की लड़की आए तो तुरंत कॉल करो... OYO होटलों को नोएडा पुलिस का सख्त फरमान

OYO होटलों को नोएडा पुलिस ने सख्त फरमान जारी किया है. पुलिस का कहना है कि होटल में अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ कोई कम उम्र की लड़की आए तो तुरंत कॉल कर सूचना दें. दरअसल, पुलिस होटलों में 'अनैतिक गतिविधियों' पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है.

Advertisement
X
OYO होटलों को नोएडा पुलिस ने दिया फरमान. (Representational image)
OYO होटलों को नोएडा पुलिस ने दिया फरमान. (Representational image)

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने OYO के साथ जुड़े होटलों में सख्ती बरतने जा रही है. दरअसल, पुलिस होटलों में अनैतिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए कवायद में जुटी है. पुलिस ने OYO को निर्देश देते हुए कहा है कि होटलों में सुरक्षा उपाय मजबूत करने के लिए हाई क्वालिटी के सीसीटीवी लगाए जाएं, जहां कम से कम एक महीने तक की रिकॉर्डिंग रह सके. इसी के साथ होटलों को आने वालों की पूरी डिटेल लेनी होगी.

Advertisement

पुलिस ने ओयो को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी नाबालिग को रूम नहीं देना है. अगर किसी अधेड़ या बुजुर्ग के साथ कम उम्र की लड़की दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. होटलों में पुलिस अधिकारियों, स्थानीय पुलिस स्टेशनों और हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची होनी चाहिए. होटल के गेट के बाहर सड़क की तरफ दो हाई क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.

गौतम बुद्ध नगर में OYO से जुड़े हैं 365 होटल

OYO के तहत दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 365 होटल जुड़े हैं, इनमें प्रीमियम टाउनहाउस भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि OYO होटलों में अवैध काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होगी. पुलिस ने यह भी कहा कि होटलों को अपने परिसरों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने चाहिए.

Advertisement

नोएडा पुलिस और OYO के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

नोएडा पुलिस और OYO के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई, इसमें नोएडा पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने कहा कि ओयो ने कई होटल व्यवसायियों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर सशक्त बनाया है, जिससे उन्हें बिजनेस का विस्तार करने में मदद मिली है. हालांकि बहुत सारे होटल व्यवसायी अवैध रूप से OYO का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में OYO पुलिस का सहयोग दे, जिससे अनैतिक गतिविधियां रुक सकें.

होटलों में काम करने वाले कर्मचारी निभा सकते हैं अहम भूमिकाः सहायक पुलिस आयुक्त

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. होटलों में काम करने वाले कर्मचारी इसकी अहम कड़ी होते हैं, जिनमें संदिग्ध गतिविधियों को पहचानने और रिपोर्ट करने की क्षमता होती है.

OYO के चीफ मर्चेंट ऑफिसर बोले- बरती जा रही है अधिक सतर्कता

OYO के चीफ मर्चेंट ऑफिसर अनुज तेजपाल ने कहा कि हम अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय कदम उठा रहे हैं. अधिक सतर्कता बरतने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे नोएडा में आने वाले मेहमानों को सुरक्षित माहौल मिल सके. (एजेंसी)

Live TV

Advertisement
Advertisement