यूपी के नोएडा (Noida) में सड़कों पर तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंटबाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा घटना सेक्टर 137 के पास की है. यहां एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार से बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट किए गए. इस स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की और कार मालिक पर 54,500 का चालान कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार बीच सड़क पर लगातार गोल-गोल घूमते हुए तेज रफ्तार में स्टंट कर रही है. इस दौरान सड़क पर अन्य वाहन भी थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. वीडियो के आधार पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार के मालिक का पता लगाया और उसके खिलाफ जुर्माना लगाया.
यहां देखें Video
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है.
यह भी पढ़ें: महोबा में लग्जरी कार सवार रईसजादे का तांडव, SDM की कार सहित 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, कई घायल
नोएडा में लग्जरी कारों से स्टंटबाजी का यह कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें तेज रफ्तार गाड़ियां बीच सड़क पर खतरनाक तरीके से चलाई जाती हैं. ट्रैफिक पुलिस ने पहले भी कई ऐसे मामलों में चालान काटे हैं, गाड़ियां सीज की हैं और कई बार वाहन चालकों को हिरासत में भी लिया है.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, वीडियो के आधार पर कार चालक की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर इस तरह की खतरनाक स्टंटबाजी से बचें, क्योंकि यह न केवल उनकी जान के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.