UP News: नोएडा में बीच सड़क पर गाड़ी पर खड़े होकर रईसजादों ने बर्थडे सेलिब्रेट किया और जमकर हुड़दंगबाजी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसी के साथ एक गाड़ी को भी सीज कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला थाना सफेस वन क्षेत्र के हरौला का है. नोएडा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें भारत सरकार लिखी हुई एक गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा करके हूटर बजाया जा रहा था. इसी के साथ बोनट पर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा था. वीडियो में दिख रहे युवक गाड़ी की छत पर खड़े होकर जाम छलका रहे थे और तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में उड़ीं कानून व्यवस्था की धज्जियां, बीच रोड पर युवक ने की हवाई फायरिंग, VIDEO वायरल
यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला थाना फेस 1 पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच की और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर ली. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में जो गाड़ी दिख रही थी, उसे भी सीज कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि हरौला में रहने वाले एक युवक का बर्थडे था, जिसके जश्न के लिए युवक अपने दोस्तों के साथ दुकान के सामने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर हुड़दंगबाजी करने लगा था. फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.