scorecardresearch
 

नोएडा में अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे स्कूल, कोहरे की वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

दिल्ली एनसीआर में प्रचंड ठंड का कहर शुरू हो गया है. इसके साथ ही शीतलहर भी अब कहर ढाने वाली है. मौसम विभाग ने दिल्ली सहित कई राज्यों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदला है. जारी आदेश के अनुसार, सभी बोर्ड के स्कूल गुरुवार से सुबह 9 बजे से शुरू होंगे.

Advertisement
X
Noida में 9 बजे से खुलेंगे स्कूल.
Noida में 9 बजे से खुलेंगे स्कूल.

Noida Schools New Timing: यूपी में बढ़ते शीतलहर को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 9 बजे से शुरू होंगे. जिला प्रशासन का यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए है. बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए जिला अधिकारी ने यह आदेश दिया है.

Advertisement

बता दें कि उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे की वजह से यूपी सरकार ने लखनऊ के सभी स्कूलों का समय बदलने का फैसला किया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोला जाएगा.

जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने के लिए निर्देश दिए हैं. जारी नोटिस में कहा गया है कि शीतलहर के कारण स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए 21 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक सुबह 10 बजे से 3 बजे तक स्कूल खोले जाएंगे.

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में घना कोहरा

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंड़ीगढ़ में बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसके साथ ही, उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के बीच तापमान में कमी से कुछ इलाकों में सर्दी बढ़ने का अनुमान है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अमृतसर, गंगानगर, बरेली में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर रही, जबकि अंबाला, बहराइच और वाराणसी में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.

मौसम विभाग का अनुमान- अगले पांच दिनों तक चलेगी शीतलहर

सैटेलाइट द्वारा ली गई तस्वीर में पंजाब, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पूरे हरियाणा और पूर्वी यूपी तक घने कोहरे की परत दिखाई दे रही है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में अगले पांच दिनों तक शीतलहर चलेगी. IMD की मानें तो 22 से 25 दिसंबर के बीच पंजाब के कुछ इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहेंगे.

मौसम विभाग की मानें तो 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, अधिकतम तापमान 21 डिग्री हो सकता है. अगर प्रदूषण की बात करें तो राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. कल शाम 6 बजे आनंदविहार इलाके का AQI 413 दर्ज किया गया.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थान पर भारी बारिश संभव है. इसके अलावा, तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, असम और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

Advertisement
Advertisement