होली और जुमे की नमाज को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
डीसीपी रामबदन सिंह ने अपनी टीम के साथ सेक्टर 18 और अट्टा मार्केट में पैदल मार्च किया. उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ 1000 से ज्यादा वॉलंटियर्स भी तैनात रहेंगे. पुलिस का फोकस सोशल मीडिया पर भी रहेगा. अफवाहें फैलाने वालों और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
सेक्टर 18 और अट्टा मार्केट में पुलिस का पैदल मार्च
फ्लैग मार्च के दौरान डॉग स्क्वायड और विशेष सुरक्षा बल भी मौजूद रहे. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. डीसीपी ने कहा कि होली और जुम्मे की नमाज को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.
होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस के सख्त इंतजाम
पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठक भी की है. डीसीपी ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. उन्होंने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है.