उत्तर प्रदेश के नोएडा में बार और रेस्टोरेंट में लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-75 का है. यहां स्पेक्ट्रम मॉल में सर्विस विवाद में बाउंसरों ने एक परिवार से जमकर मारपीट की. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, स्पेक्ट्रम मॉल के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में एक परिवार पार्टी कर रहा था. इसके बाद बिल देने के दौरान परिवार ने देखा कि उसमें सर्विस चार्ज भी जोड़ा गया है. इसे लेकर उसने बात की तो रेस्टोरेंट संचालकों ने बहस शुरू कर दी.
बाउंसरों ने लोगों को जमकर पीटा
देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट में तैनात बाउंसरों ने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया और जमकर पीटा. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इससे पहले नोएडा स्थित गार्डन गलेरिया मॉल के बार में बाउंसरों ने पार्टी करने आए एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला था.
देखिए स्पेक्ट्रम मॉल में मारपीट का वीडियो...