scorecardresearch
 

Noida Thar viral video : नोएडा में थार सवार ने फैलाई दहशत, रास्ते में खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए भागा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में थार सवार के दहशत का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक काले रंग की थार में सवार युवक सड़क पर मौजूद कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए.

Advertisement
X
नोएडा में थार सवार ने फैलाई दहशत
नोएडा में थार सवार ने फैलाई दहशत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में थार सवार के दहशत का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक काले रंग की थार में सवार युवक सड़क पर मौजूद कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. पूरा मामला नोएडा सेक्टर-16 का बताया जा रहा है. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी थार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-16 में 10 मार्च के दौरान जब रोड किनारे बाइक और स्कूटी पार्क की गई थीं. तभी एक काले रंग की थार लेकर युवक आता है और खड़े वाहनों में टक्कर मारने लगता है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल जाती है. वहीं, थार की स्पीड को देखकर वहां पर मौजूद लोग उसे रोकने तक की जहमत नहीं जुटा पाते हैं. बताया जाता है कि इस दौरान थार चालक ने कई वाहन चालकों को भी टक्कर मारा था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: थार कार से स्टंट कर लोगों में फैलाते थे दहशत, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-16 में एक थार चालक द्वारा खड़े वाहनों और कई बाइक चालकों को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना 10 मार्च दोपहर की बताई जा रही है. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर थार चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. 
 
थार चालक ने जिस वक्त इस कृत्य को अंजाम दिया, उस वक्त वह नशे में था या नहीं?  इसका पता भी गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement