scorecardresearch
 

नोएडा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, 15 दिन में काटे गए 95 हजार चालान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह शुरू होने के 15 दिनों के अंदर ही 95 हजार से अधिक चालान कर दिए हैं. इसमें सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट पहने लोगों के काटे गए हैं. इनकी संख्या 49937 है, जबकि नो पार्किंग के चालान 9381 हैं.

Advertisement
X
नोएडा में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती (फाइल फोटो)
नोएडा में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से शुरू हुए यातायात माह को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है. ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. हर जगह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ-साथ कैमरे से भी पैनी नजर रखी जा रही है. इसके चलते अब तक ट्रैफिक विभाग ने सड़क पर नियमों की अनदेखी करने वाले 95,317 वाहनों का चालान काटा गया है. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड भी बन गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने 300 से ज्यादा वाहनों पर सीज की भी कार्रवाई की है.

Advertisement

दरअसल, पुलिस ने यातायात माह शुरू होने के 15 दिनों के अंदर ही 95 हजार से अधिक चालान कर दिए हैं. इसमें सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट पहने लोगों के काटे गए हैं. इनकी संख्या 49937 है, जबकि नो पार्किंग के चालान 9381 हैं. जिन वाहनों का प्रदूषण नहीं है, उनका चालान भी काटा गया है. इनकी संख्या 4491 है. इसके अलावा ट्रैफिक विभाग ने बिना इंश्योरेंस,  बिना डीएल, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी बैठे हुए, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने वाले, रॉन्ग साइड जाने वाले वाहन, लाल बत्ती क्रॉस करने वाले वाहन, शराब पीकर ड्राइव करने वाले वाहन, काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई है. 

इसके साथ ही ट्रैफिक विभाग ने डग्गामार यात्री बसों पर भी नकेल कसनी शुरू कर दी है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 1 नवंबर  से लेकर 17 नवंबर तक डागा मार यात्री बसों पर कार्रवाई की है. इनमें बिना फिटनेस और अन्य किसी तरीके की खामी के चलते ऐसी बसों के चालान काटे गए हैं. नोएडा ने अब तक 5640 चालान बसों के काट दिए हैं .

Advertisement

इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि यातायात माह के चलते ट्रैफिक पुलिस अपने अलर्ट मोड पर है. वाहनों का प्रयोग करते समय कोई भी किसी तरीके की गलती करता है तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. आगे भी इसी तरीके की कार्रवाई की जाएगी. डग्गामार यात्री बसों पर भी नकेल कसनी शुरू कर दी है. अब तक बड़ी तादाद में बसों के भी चालान काटे गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement