गौतम बौद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की है. यात्रियों, विशेषकर दोपहिया वाहनों पर सवार लोगों को सीधी धूप से बचाने के लिए सड़क चौराहों पर लाल बत्ती पर ग्रीन नेट लगाए हैं.
पुलिस के अनुसार, इस तरह की पहली ग्रीन नेट NSEZ (नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन) चौराहे के पास लगाई गई है, जहां जमीन से लगभग 25 फीट की ऊंचाई पर अस्थायी ग्रीन कवर बनाए गए हैं. यह पहल ऐसे समय में की गई है जब गौतम बौद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लू चल रही है. रविवार को यहां अधिकतम पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और 30 मई तक राहत की कोई संभावना नहीं है.
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि गौतम बौद्ध नगर यातायात पुलिस की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है. उन सड़क चौराहों पर ग्रीन नेट लगाए जा रहे हैं, जहां दोपहिया वाहनों की संख्या अधिक है और जिन्हें लाल बत्ती पर काफी देर तक रुकना पड़ता है.
प्रवक्ता ने कहा, ट्रैफिक के दबाव के कारण चिलचिलाती गर्मी से राहत देने के लिए चौराहों और लाल बत्ती के पास ग्रीन नेट की व्यवस्था की जा रही है. ताकि लाल बत्ती और ट्रैफिक पर रुकने के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों और आम जनता को सीधे धूप के संपर्क में आने से बचाया जा सके और उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.
अधिकारी ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से NSEZ चौराहे के पास ग्रीन नेट लगाया गया है और जल्द ही अन्य जरूरी और भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर भी इस तरह का ग्रीन नेट लगाया जाएगा.