नोएडा में पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. जब पुलिस ने इन्हें घेर लिया तो उनलोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
गुरुवार तड़के सुबह नोएडा की थाना सेक्टर-39 पुलिस सेक्टर-96 तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बिना रुके तेजी से सर्विस रोड पर हाजीपुर अंडरपास की तरफ भाग गये. पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया और सर्विस रोड हाजीपुर अंडरपास की तरफ घेराबंदी करते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया.
बदमाश अपने आपको घिरता देख, सिक्का मॉल के सामने सर्विस रोड पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इसमें दो बदमाश अरुण और गौरव पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एक बदमाश विकास मौके से फरार हो गया. उसे पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया.
वहीं घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे बताए जा रहे हैं. पुलिस ने घायल दोनों बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. वहीं पुलिस को बदमाशों के कब्जे से एक लाख रुपये, एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है.