scorecardresearch
 

डिजिटल अरेस्ट करके महिला से 84 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि घटना तब प्रकाश में आई जब एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उसके साथ 'डिजिटल अरेस्ट' के जरिए 84 लाख रुपये की ठगी की गई. 'डिजिटल अरेस्ट' साइबर ठगी का एक नया तरीका है. जिसमें आरोपी खुद को सीबीआई या कस्टम अधिकारियों के रूप में पेश करता है और प्रतिबंधित दवाओं के नकली अंतरराष्ट्रीय पार्सल के नाम पर वीडियो कॉल करके लोगों को गिरफ्तार करने की धमकी देता है.

यह भी पढ़ें: आगरा में 'डिजिटल अरेस्ट' गैंग का भंडाफोड़, राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम सिंह, अक्षय कुमार और नरेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि अक्षय कुमार एक बैंक कर्मचारी है और राम सिंह एक खाताधारक है.

Advertisement

आरोपी धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल हैं. उनके एक साथी उमेश महाजन को पिछले साल 30 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement