यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी संस्थाओं में से एक है. लेकिन यह प्राधिकरण विवादों से घिरा रहता है. अब हाल ही में एक प्रोजेक्ट मैनेजर पर एक महिला सहकर्मी ने दफ्तर के अंदर मारपीट और यौन शोषण का आरोप लगाया है.
दरअसल, यमुना विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर कार्तिकेय जायसवाल पर उनकी एक महिला सहकर्मी ने आरोप लगाया है. कहा है कि कार्तिकेय उनको अश्लील मैसेज भेजता है. साथ ही दफ्तर में किसी से बातचीत करने पर भी मारपीट करता है. इस वजह से पीड़िता के चेहरे पर चोट आ गई है.
पीड़िता ने घटना की शिकायत यमुना प्राधिकरण के आंतरिक परिवाद समिति से की. समिति ने कार्तिकेय से जवाब मांगा लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर कार्तिकेय संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पीड़िता ने समिति को कार्तिकेय के भेजे अश्लील मैसेज को भी दिखाया. इस मामले में अब एक्शन लेते हुए यमुना प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट मैनेजर कार्तिकेय जायसवाल को निलंबित कर दिया है.
प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर सिंह ने बताया, हमारे यहां दो कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था. मारपीट और यौन शोषण की शिकायत महिला कर्मचारी ने दर्ज कराई थी. इस मामले में आंतरिक परिवाद समिति ने जांच की तो आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है.