scorecardresearch
 

संभल ही नहीं सालार मसूद गाजी की याद में लगने वाले बहराइच-श्रावस्ती के मेले पर भी लगे बैन, यूपी के मंत्री की मांग, सपा को बताया 'आक्रांताओं' का हिमायती

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर दिए गए बयान "भाजपा सिर्फ इतिहास के पन्ने पलट रही है " पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तीखा प्रहार किया है. राजभर ने कहा कि अखिलेश की सरकार में सैयद सालार मसूद गाजी की मजार को सजाने का काम किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि सपा के लोगों को जब-जब भी मौका मिला है, इन लोगों ने आतंकवादियों और आक्रांताओं को महिमा मंडित करने के साथ-साथ देश विरोधी ताकतों को प्रश्रय भी दिया है.

Advertisement
X
यूपी के मंत्री अनिल राजभर
यूपी के मंत्री अनिल राजभर

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर हो रही राजनीति का सिलसिला अभी भी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर सपा और भाजपा के नेताओं में लगातार जुबानी वार-पलटवार और बयानबाजी हो रही है. अब उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर दिए गए बयान "भाजपा सिर्फ इतिहास के पन्ने पलट रही है " पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तीखा प्रहार किया है. 

Advertisement

चंदौली में पटवा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में सैयद सालार मसूद गाजी की मजार को सजाने का काम किया गया था. अनिल राजभर ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को जब-जब भी मौका मिला है तो इन लोगों ने आतंकवादियों और आक्रांताओं को महिमा मंडित करने के साथ-साथ देश विरोधी ताकतों को प्रश्रय भी दिया है.

यह भी पढ़ें: 'सूफी संत थे सालार मसूद गाजी, उनको गलत बोलने वाले अधिकारी को बर्खास्त करो', नेजा मेला पर रोक से भड़के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

अनिल राजभर ने यह भी कहा कि उन्होंने सैयद सालार गाजी याद में लगाए जाने वाले बहराइच और श्रावस्ती में मेलों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है. बकौल राजभर- मैं अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि जब उनकी सरकार रही तो सैयद सालार मसूद जो गजनवी का भांजा था आक्रांता था, उसकी मजारों को सजाने का काम किया था. मैं अपने मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं कि जिन्होंने अभी बदायूं में और संभल में सैयद सालार मसूद के नाम पर लगने वाले मेले को प्रतिबंधित किया है. 

Advertisement

मंत्री अनिल राजभर ने आगे कहा कि मैंने यह भी अनुरोध किया है कि सैयद सालार मसूद के नाम पर सबसे बड़ा मेला श्रावस्ती और बहराइच में लगता है, उस पर भी प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. समाजवादियों को जब भी मौका मिला है वे आतंकवादियों को महिमा मंडित करते हैं आक्रांताओं को महिमा मंडित करते हैं, देश विरोधी ताकतों को प्रश्रय देने का काम समाजवादी पार्टी की सरकारों ने किया है.

यह भी पढ़ें: लुटेरों के नाम पर नहीं होगा कार्यक्रम… संभल के नेजा मेला पर पुलिस सख्त, महमूद गजनवी के सेनापति मसूद गाजी की याद में होता था जलसा

औरंगजेब विवाद पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अगर किसी के व्यवहार और विचार में औरंगजेब के प्रति सहानुभूति झलक रही हो तो यह दुर्भाग्य की बात है. इस तरह के विचार और इस तरह की भावना कभी भारत के हित में नहीं हो सकती. राजभर ने आगे कहा कि जो लोग औरंगजेब जैसे आक्रांत को महिमा मंडित करने की भावना रख रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि, औरंगजेब एक आक्रांता था, देश को लूटने के लिए आया था. देश की मां-बहनों की इज्जत आबरू से इन लोगों ने खिलवाड़ किया और ऐसे लोगों को महिमा मंडित करने की भावना अगर कुछ लोगों की है, तो यह बहुत दुर्भाग्पूर्ण है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement