scorecardresearch
 

UP: सवा लाख रु का इनामी बदमाश साहब सिंह STF के एनकाउंटर में ढेर, कर चुका था इतनी हत्याएं

उत्तर प्रदेश एसटीएफ के नोएडा यूनिट ने कुख्यात बदमाश साहब सिंह को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. साहब सिंह पर पुलिस ने सवा लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. साहब सिंह लूट, डकैती और हत्या के कई मामलों में वांछित था और पुलिस उसे ढूंढ रही थी.

Advertisement
X
यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया साहब सिंह
यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया साहब सिंह

उत्तर प्रदेश में सवा लाख रुपये का इनामी और कुख्यात बदमाश साहब सिंह स्पेशल टास्क फोर्स के एनकाउंटर में मारा गया है. नोएडा एसटीएफ ने बुलंदशहर में ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Advertisement

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बुलंदशहर पुलिस की संयुक्त टीम से गुलावटी थाना क्षेत्र में नामी बदमाश साहब सिंह की मुठभेड़ हो गई है जिसमें उसे गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कुख्यात साहब सिंह फिरोजाबाद के जसराना का रहने वाला है. पुलिस ने साहब सिंह पर गोंडा जिले में एक लाख और बुलंदशहर में 25,000 का इनाम घोषित कर रखा था. ये घरों में डकैती और हत्या को अंजाम देता था और घुमंतू जनजाति के कुख्यात गैंग का सदस्य था. यह डकैती के रजिस्टर्ड गैंग D-14 का सक्रिय सदस्य था. 

साहब सिंह के अपराधों की सूची काफी लंबी रही है. 18-8-2001 को इसने  गोंडा में घर में घुसकर साथियों के साथ डकैती की थी और घर के सभी 14  लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में दो बच्चों सहित कुल पांच लोगों की  मौके पर ही मौत हो गई थी.

Advertisement

वहीं 19-12-2006 को अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में एक घर में घुस कर दो लोगों की हत्या कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.  20-9-14 को बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में  घर में घुसकर मारपीट कर सोने-चांदी के जेवर और डबल बैरल बंदूक को लूट लिया था. वहीं  20-10-2014 को डिबाई थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर लोगों को घायल कर दिया था और जेवर-हथियार लूटकर फरार हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement