scorecardresearch
 

UP: NRI मुस्लिम महिला ने भगवान शिव को चढ़ाया सोने का मुकुट, अपनाया सनातन धर्म

गाजियाबाद में डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर में एक एनआरआई महिला ने 19 तोले का सोने का मुकुट भगवान शिव को अर्पित किया है. साथ ही सनातन धर्म को अपनाया है. महिला यूएसए की रहने वाली बताई जा रही है और पेशे से डॉक्टर है. महिला ने अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद भगवान शिव को सोने का मुकुट अर्पित किया है.

Advertisement
X
शिव शक्ति धाम मंदिर में भगवान शिव
शिव शक्ति धाम मंदिर में भगवान शिव

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक एनआरआई (NRI) महिला ने 19 तोले का सोने का मुकुट भगवान शिव को अर्पित किया. साथ ही महिला ने मुस्लिम धर्म से सनातन धर्म को अपनाया है. महिला यूएसए की रहने वाली बताई जा रही है और पेशे से डॉक्टर है. मुस्लिम महिला ने अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद भगवान शिव को सोने का मुकुट अर्पित किया है.

Advertisement

मामला डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर का है. जानकारी के मुताबिक, महिला मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है. फिलहाल, वह अमेरिका में रहकर डॉक्टरी कर रही है. मंगलवार को महिला डासना शिव शक्ति धाम मंदिर पहुची थी.

सोने का मुकुट चढ़ाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल

इसके बाद डॉक्टर मुस्लिम महिला ने मंदिर में लाखों रुपए के सोने के मुकुट भगवान शिव को अर्पित किया. सोने का मुकुट चढ़ाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. मामले में मंदिर महंत और महामंडलेश्वर नरसिंहानंद सरस्वती ने बताया कि महिला पढ़ी लिखी है और एनआरआई है.

फिलहाल, महिला अमेरिका में सेटल है. उसने अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद भगवान शिव का अभिषेक किया है और सोने का एक मुकुट भगवान शिव को शृंगार में अर्पित किया है. हालांकि, कट्टरपंथियों के कारण महिला का नाम बताने से नरसिंहानंद सरस्वती ने इंकार कर दिया.

Advertisement

नवरात्रि पर सरकार ने स्वागत योग्य पहल की है- नरसिंहानंद सरस्वती

योगी सरकार में नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में रामचरितमानस और दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इस घोषणा का स्वागत करते हुए नरसिंहानंद सरस्वती ने बताया कि यह सरकार की बहुत स्वागत योग्य पहल है. योगी सरकार को इसे पहले ही लागू कर देना चाहिए था. अभी भी लागू कर योगी सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है.

Advertisement
Advertisement