scorecardresearch
 

UP: ऑनलाइन गेम में ढाई लाख रुपये हार गई नर्सिंग की छात्रा, रकम की भरपाई के लिए किया ये कांड

झांसी में नर्सिंग की छात्रा ने ऑनलाइन गेम में हारे ढाई लाख रुपये की भरपाई के लिए खुद के अपहरण की कहानी रच डाली. उसने अपने पिता से फिरौती में 6 लाख रुपये मांगे. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए छात्रा और उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ऑनलाइन गेमिंग में हारे रुपये की भरपाई करने के लिए 19 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने खुद के अपहरण करवाने की साजिश रच डाली. छात्रा ने अपने पिता से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर छात्रा और उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

यह मामला टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के नजरगंज गांव का है. पीड़िता के पिता बबलू ढीमर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 18 नवंबर को उनकी बेटी नंदनी झांसी के लिए बस से गई थी. उसी दिन उन्हें एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है और 6 लाख रुपये फिरौती में दें वरना उनकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी. 

नर्सिंग की छात्रा ने रची खुद के किडनैप की साजिश 

पिता को बाद में व्हाट्सएप पर एक वीडियो और तस्वीरें भेजी गईं, जिसमें छात्रा का मुंह बंधा हुआ था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच टीमें बनाईं और जांच शुरू की. जांच में पता चला कि यह अपहरण असली नहीं था.

दरअसल छात्रा ऑनलाइन गेमिंग में करीब ढाई लाख रुपये हार चुकी थी. उसने अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे और हार की भरपाई के लिए अपहरण की यह कहानी गढ़ी.

Advertisement

पुलिस ने छात्रा समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्त को नोएडा से पकड़ा, जबकि बाकी तीन को झांसी से गिरफ्तार किया गया. इस मामले पर एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि छात्रा के दोस्त में से एक इंजीनियरिंग का छात्र है. पांचों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement