उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि तहसीलदार के विदाई समारोह में इस डांस का आयोजन किया गया था. तहसीलदार की विदाई पार्टी में शामिल राजस्वकर्मियों और अन्य अफसरों ने महिला डांसर के साथ अश्लील गानों पर ठुमके लगाए, जिसे लेकर अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर की रात आयोजित हुए इस विदाई समारोह में एसडीएम नैन्सी सिंह, सीओ रामसूरत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. शाम तक समारोह शालीन ढंग से चला, जिसमें तहसीलदार धीरेंद्र सिंह को उपहार देकर विदाई दी गई. लेकिन रात में कुछ राजस्वकर्मियों ने कार्यक्रम को अश्लील बना दिया. उन्होंने स्टेज पर महिला डांसर बुलाकर 'बड़ी जालीदार बा तोहार कुर्ती' जैसे गानों पर डांस करना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने भी डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए.
तहसीलदार की विदाई पार्टी में हुआ अश्लील डांस
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और जिससे प्रशासन की किरकिरी हो रही है. वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के विदाई समारोह में लेखपाल और राजस्वकर्मी, तहसीलदार के सम्मान में जमकर नाचे.
जिला प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
लालगंज तहसील परिसर में हुए इस घटनाक्रम के बाद से जिलेभर में चर्चा तेज हो गई है और प्रशासनिक अधिकारियों के इस कृत्य की कड़ी आलोचना हो रही है. इनके साथ रंगारंग फिल्मी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.