scorecardresearch
 

भाई की पत्नी पर बुरी नजर, साली की अश्लील फोटो... Bijnor में 11 महीने बाद हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

बिजनौर में 11 महीने बाद पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस की जांच में हत्या करने वाला मृतक का मौसेरा भाई निकला. कथित तौर पर मृतक अपने मौसेरे भाई की पत्नी पर गंदी नजर रखता था. उसने उसकी साली की आपत्तिजनक फोटो खींचकर भी दूसरे को भेज दी थी.

Advertisement
X
बिजनौर: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जीजा-साली
बिजनौर: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जीजा-साली

यूपी के बिजनौर में 11 महीने बाद पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस की जांच में हत्या करने वाला मृतक का मौसेरा भाई निकला. कथित तौर पर मृतक अपने मौसेरे भाई की पत्नी पर गंदी नजर रखता था. उसने उसकी साली की आपत्तिजनक फोटो खींचकर भी दूसरे को भेज दी थी. उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से मौसेरे भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात में उसकी साली भी ने भी सहयोग किया था. फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. 

Advertisement

बता दें कि इस हत्याकांड की जांच पिछले 11 महीने से चल रही थी. हत्यारोपी प्रेम सिंह वारदात को अंजाम देने के बाद दिल्ली भाग गया था और वहीं रहने लगा था. ऐसे में पुलिस को उसकी खोजबीन में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, अब प्रेम सिंह और उसकी साली पुलिस की गिरफ्त में है. मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. 

जानिए पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक, प्रेम सिंह ने 13 मार्च 2023 को अपने मौसेरे भाई राजेंद्र की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वो फरार हो गया था और दिल्ली जाकर रहने लगा था. दरअसल,प्रेम को शक था कि राजेंद्र उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है. साथ ही उसे आशंका थी कि राजेंद्र ने ही उसकी साली की अश्लील फोटो वायरल की है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार 13 मार्च 2023 को देहरादून-नैनीताल नेशनल हाइवे पर गांव मुबारकपुर कुंडा के पास खाई में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. बाद में पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. उसकी पहचान अफजलगढ़ के गांव शिवपुरी निवासी राजेंद्र उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई थी. मृतक के सिर में गोली लगने का निशान था. जिसपर मृतक राजेंद्र की बहन गीता ने तीन लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बीते दिन नामजद अभियुक्त प्रेम सिंह और कुमारी नीरजा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में प्रेम सिंह ने बताया कि मृतक राजेंद्र उसका मौसेरा भाई था और उसने ही राजेंद्र की शादी अपनी साली नीरजा से तय कराई थी. 

भाई की पत्नी पर गंदी नजर, साली की अश्लील फोटो 

बकौल प्रेम सिंह- राजेंद्र मेरी पत्नी पर भी गलत नजर रखता था और गंदे मजाक करता था. उसका मेरे घर में आना जाना था. राजेंद्र ने सगाई के बाद साली नीरजा के आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए थे और एक-दो जगह फोटो भेज दिए थे. इसके बाद राजेंद्र ने नीरजा से शादी करने से भी इनकार कर दिया था. उसे शादी के लिए कई बार समझाया गया लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. सगाई टूटने के बाद उसका सामान भी लौटा दिया गया था लेकिन बावजूद इसके वह लगातार धमकी दे रहा था.

Advertisement

एक दिन उसने शराबी पी रखी थी तभी मैंने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई और घर छोड़ने के बहाने उसे अपनी स्विफ्ट कर में बैठा लिया. फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया उसके बाद राजेंद्र को शेरकोट के आगे पेट्रोल पंप के पास एक सुनसान जगह ले गया. पेशाब करने के बहाने गाड़ी से उतरा तो राजेंद्र भी नशे में गाड़ी से नीचे उतर आया. तभी मैंने राजेंद्र के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी और उसको खींचकर हाइवे के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया. फिर दिल्ली भाग गया. 

पुलिस के अनुसार इस केस की काफी समय से विवेचना की जा रही थी. आखिरकार, 25 फरवरी को प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्याकांड की जानकारी उसकी साली नीरजा को भी थी. लेकिन उसने इस मामले को छुपाए रखा. जिसपर पुलिस ने नीरजा को भी 120बी का आरोपी बनाते हुए दोनों को जेल भेज दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement