उत्तर प्रदेश के देवरिया में महिला की आपत्तिजनक व अश्लील वीडियो बनाकर दुबई उसके पति के मोबाइल पर भेजने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ 376 समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी महिला का यौन शोषण करने के बाद उसे ब्लैक मेल कर रहा था.
मामले में थाना लार प्रभारी कपिलदेव चौधरी ने बताया कि आरोपी गोलू चौहान द्वारा महिला से संबंध बनाया गया फिर उसको ब्लैक मेल करते हुए कई बार रुपये ऐंठे गए. महिला के विरोध करने पर वो सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की धमकी दे रहा था. शिकायत मिलने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ये है मामला
गौरतलब है कि थाना लार क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी कुछ वर्ष पहले भटनी क्षेत्र में हुई थी. उसका पति दुबई में नौकरी करता है. इसी बीच पड़ोस का रहने वाला एक युवक महिला से नजदीकियां बढ़ाने लगा. आरोप है कि उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और चुपके से उसकी अश्लील वीडियो व फोटो मोबाइल में कैद कर ली.
कुछ दिन बाद वह इसी के बलबूते महिला को ब्लैक मेल करने लगा. आरोपी ने कहा- पैसे दो नहीं तो तुम्हारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. जिससे डरकर महिला ने कई बार आरोपी को रुपये भी दिए लेकिन जब वह परेशान हो गई तो पैसे देने से इनकार कर दिया.
पुलिस के पास पहुंचे महिला के घरवाले
जिसके बाद आरोपी गोलू चौहान ने महिला की आपत्तिजनक वीडियो को उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया. जिसे देखकर पति ने फोन कर पत्नी को भला-बुरा कहते हुए घर से निकल जाने के लिए कह दिया.
ऐसे में महिला अपने मायके पहुंची और घरवालों को इसकी जानकारी दी. जिसपर घरवाले आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो झगड़ा हो गया. आखिर में पीड़ित पक्ष ने थाना लार में तहरीर दी. जहां पुलिस ने 376, 384, 420 और 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.