मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डा चौराहे पर सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया. जब तेल से भरे एक ट्रैंकर के टायरों में आग लग गई. इस खौफनाक मंजर को देख कारोबारियों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर अपने टैंकर में शामली से काला तेल भरकर पटना के लिए जा रहा था. जैसे ही वह मेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे पर पहुंचा तो उसके टैंकर के पहियों से अचानक आग निकलने लगी. गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा दी गई.
इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हो सका. टैंकर के ड्राइवर विकास यादव ने बताया कि वो जौनपुर का रहने वाला है. उसे लगा कि गाड़ी गर्म हो रही है. वह टैंकर को साइड लगाने की सोचने लगा लेकिन जब तब तक गाड़ी में आग लग चुकी थी. यह देखकर वह भी बुरी तरह से घबरा गया था.
विकास ने बताया कि लोगों ने जैसे ही तेल के टैंकर में आग लगी देखी तो मौके पर हड़कंप मच गया. पहले लोग समझ नहीं पाए कि टैंकर में क्या भरा है. कुछ लोगों को लगा कि इसमें पेट्रोल या मिट्टी का तेल यह ज्वलनशील पदार्थ है. तुरंत लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. यह काला तेल फैक्ट्रियों में भट्ठी में इस्तेमाल किया जाता है. इसी के लिए पटना ले जाया जा रहा था.