scorecardresearch
 

Meerut: चलते-चलते तेल से भरे टैंकर के टायरों में लगी आग, ऐसे टला बड़ा हादसा

मेरठ में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. सोमवार रात एक तेल से भरा टैंकर बिहार जा रहा था. अचनाक ट्रैंकर गर्म होने लगा. इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता ट्रैंकर के टायरों में आग लग गई. मौके पर मौजूद यह मंजर देखकर हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना थी. तीन दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

Advertisement
X
तेल के टैंकर के टायरों में लगी आग
तेल के टैंकर के टायरों में लगी आग

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डा चौराहे पर सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया. जब तेल से भरे एक ट्रैंकर के टायरों में आग लग गई. इस खौफनाक मंजर को देख कारोबारियों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर अपने टैंकर में शामली से काला तेल भरकर पटना के लिए जा रहा था. जैसे ही वह मेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे पर पहुंचा तो उसके टैंकर के पहियों से अचानक आग निकलने लगी. गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा दी गई.

इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हो सका.  टैंकर के ड्राइवर विकास यादव ने बताया कि वो जौनपुर का रहने वाला है. उसे लगा कि गाड़ी गर्म हो रही है. वह टैंकर को साइड लगाने की सोचने लगा लेकिन जब तब तक गाड़ी में आग लग चुकी थी. यह देखकर वह भी बुरी तरह से घबरा गया था. 

विकास ने बताया कि लोगों ने जैसे ही तेल के टैंकर में आग लगी देखी तो मौके पर हड़कंप मच गया. पहले लोग समझ नहीं पाए कि टैंकर में क्या भरा है.  कुछ लोगों को लगा कि इसमें पेट्रोल या मिट्‌टी का तेल यह ज्वलनशील पदार्थ है.  तुरंत लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी.  यह काला तेल फैक्ट्रियों में भट्ठी में इस्तेमाल किया जाता है. इसी के लिए पटना ले जाया जा रहा था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement