scorecardresearch
 

Video: इवनिंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला को कार ने कुचला, नोएडा में मौजूद सोसायटी की घटना

76 साल की बुजुर्ग महिला कृष्णा नारंग अपने परिवार के साथ थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्तिथ महागुण मॉर्डन सोसायटी में रहती थीं. बुधवार शाम को वह सोसायटी कैंपस में इवनिंग वॉक कर रही थीं. इसी दौरान उन्हीं के टावर में रहने वाले गौरव वालिया अपनी कार से सोसायटी से बाहर निकल रहे थे. 

Advertisement
X
कार से महिला को कुचला (Screengrab).
कार से महिला को कुचला (Screengrab).

नोएडा की पॉश हाउसिंग सोसायटी में इविनिंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. उसे कार से कुचल दिया गया. घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्तिथ महागुण मॉर्डन सोसायटी का है. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

दरअसल, 76 साल की बुजुर्ग महिला कृष्णा नारंग अपने परिवार के साथ थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्तिथ महागुण मॉर्डन सोसायटी में रहती थीं. बुधवार शाम को वह सोसायटी कैंपस में इवनिंग वॉक कर रही थीं. इसी दौरान उन्हीं के टावर में रहने वाले गौरव वालिया अपनी कार से सोसायटी से बाहर निकल रहे थे. 

अस्पताल में हुई महिला की मौत

कृष्णा कार की चपेट में आ गईं. कार चालक गौरव तत्काल ही कृष्णा को कार में डालकर अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर, इलाज के दौरान घायल कृष्णा ने दम तोड़ दिया. यह पूरी घटना सोसायटी के लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सोसायटी पहुंची. हालांकि, इस संबंध में कृष्णा के परिवारवालों की तरफ के शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 

देखें वीडियो...

पुलिस मामले की जांच में जुटी

Advertisement

मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी हरीश चंद्र ने कहा कि प्रकरण महागुन मॉर्डन सोसायटी का है. घटना में महिला की मौत हुई है. महिला के परिवार के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है. मामले में तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज करने और कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं

Live TV

Advertisement
Advertisement