scorecardresearch
 

ये काम पूरा होते ही BJP में आ जाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य... अपने जन्मदिन पर और क्या बोले ओमप्रकाश राजभर?

ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने आज अपने जन्मदिन पर सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर भी तंज कसा. राजभर ने कहा- स्वामी बीजेपी की तरफ से समाजवादी पार्टी को समाप्त करने के लिए भेजे गए हैं. जब काम खत्म हो जाएगा तो वापस आ जाएंगे.

Advertisement
X
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने स्वामी को लेकर दिया बड़ा बयान
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने स्वामी को लेकर दिया बड़ा बयान

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का आज जन्मदिन है. अपने जन्मदिन पर उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी की तरफ से समाजवादी पार्टी को समाप्त करने के लिए भेजे गए हैं. जब काम खत्म हो जाएगा तो वापस आ जाएंगे.

Advertisement

राजभर ने 'आज तक' के साथ बातचीत में कहा कि उनको (स्वामी) सपा में भेजा गया है. जब तक वह सपा को रसातल में नहीं पहुंचा देंगे तब तक वह नहीं आएंगे. पहले बीजेपी में ही तो थे, हम थोड़ी ही भेजे हैं. स्वामी प्रसाद के पहले बयान से सपा में दो गुट बने. डिंपल जी को आगे आना पड़ा. अब स्वामी प्रसाद बीजेपी की बोली बोल रहे हैं ना, अब उनसे पूछिएगा कब आएंगे इधर.

सुभासपा अध्यक्ष ने बताया हम लोग आज से 17 लोकसभा सीटों की समीक्षा बैठक शुरू करेंगे. 20 तारीख तक सभी 80 लोकसभा सीट की समीक्षा करने का लक्ष्य है. एनडीए के सभी साथी मिलकर उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट और देश में 330 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. इस टारगेट को हासिल करने के काम में पूरी ताकत के साथ लग रहे हैं.  वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन के द्वारा मीडिया पर लगाए प्रतिबंध पर राजभर ने कहा कि विपक्ष के पास उनकी सरकारों में हुए भ्रष्टाचार, दंगे, कमीशनखोरी का जवाब नहीं है इसलिए वह मीडिया के सवालों से बचने के लिए प्रतिबंध लगा रहे हैं. 

Advertisement

घोसी के रिजल्ट पर कही ये बात 

ओम प्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव के रिजल्ट पर कहा कि घोसी का चुनाव लोकसभा का चुनाव तय नहीं करेगा. देश का चुनाव जब होता है तो देश स्तर का चुनाव होता है. प्रदेश का चुनाव प्रदेश स्तर का होता है. अगर बाई इलेक्शन यह तय करें, तो हमारी आपकी 2024 के चुनाव के पहले भी मुलाकात होगी और बाद में भी मुलाकात होगी, तब पूछेंगे. सुभासपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि जितनी उनकी जीत की चर्चा नहीं है, उससे हजार गुना चर्चा ओमप्रकाश राजभर की चर्चा है. पूरे देश में राजभर की चर्चा है. 

राजभर ने सपा पर साधा निशाना 

सपा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा- समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव जी ने खुद कहा था कि मैने अपने बेटे (अखिलेश यादव) को मुख्यमंत्री बनाया वह मेरा नहीं हुआ. चाचा को मंत्री पद से हटा दिया वो चाचा का नहीं हुआ. वहीं, जब शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई तो कहा कि सपा गुंडो की पार्टी है, शराब माफियाओं की पार्टी है, गरीबों की जमीनों कब्जा करने वाली पार्टी है... यह सब खुद शिवपाल ने कहा था. 

राजभर ने आगे कहा- समाजवादी पार्टी पिछड़ों का, दलितों का हक लूटती है. प्रदेश में सपा सरकार थी तो दंगे कराती थी, जिसकी चपेट में दलित और मुसलमान आते थे. आज 6 साल में उत्तर प्रदेश में कहीं दंगा नहीं हुआ जिससे कर्फ्यू लगा हो. इससे समाजवादी पार्टी परेशान है. वो ओमप्रकाश राजभर से इसलिए परेशान है क्योंकि हम पिछड़ों के नेता हैं. जिनका हक लूटा गया हम उनका हक दिलाने के लिए लड़ रहे हैं और समाजवादी पार्टी उनका हक लूटने के लिए लड़ रही है. 

Advertisement

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी को पढ़ना चाहिए. जो योजनाएं अंबेडकर के नाम पर शुरू की थीं उनको अखिलेश ने अपनी सरकार में बंद किया है. सपा क्यों परेशान है, कितने दिन है चुनाव में, सब सामने आ जाएगा. 

शिवपाल पर तंज

राजभर ने शिवपाल पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा, बच्चा का जिंदाबाद बोल रहे हैं. अगर बच्चा का नारा लगाएंगे तो चाचा का अस्तित्व क्या रह गया. वह दिन भूल गए जब बंग्ला, सिक्योरिटी मिली थी तो यही बच्चा कह रहा था कि चाचा भारतीय जनता पार्टी के एजेंट है. भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर कम कर रहे हैं. अब क्या वह दाग धुल गया, वाशिंग मशीन में बैठा लिए हैं क्या?

Live TV

Advertisement
Advertisement