आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच वाराणसी पहुंचे सुभाषपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राज्यसभा इलेक्शन को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. प्रत्याशियों के नॉमिनेशन में नजर नहीं आने के सवाल पर कहा कि एक महीना पहले से हम लगे हुए हैं. लगातार कार्यक्रमों में जा रहा हूं. हम लोग एनडीए के साथ लगे हुए हैं और उत्तर प्रदेश में 80 सीटें जीतने पर फोकस है.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे छह विधायक हैं. इसमें एक जेल में है. हमारे पांच विधायक एकजुट हैं. हम लोग एनडीए के प्रत्याशी को वोट देंगे. अब्बास अंसारी के वोट को लेकर राजभर ने कहा कि हम एनडीए से बात करेंगे. अगर इसमें कुछ कर सकते हैं या कोई एप्लीकेशन दे सकते हैं.
'अगर जमीर जिंदा है तो वोट का बहिष्कार करें'
अभी तक मंत्री न बनाए जाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता समाजवादी पार्टी को है. सपा में जितने मुस्लिम विधायक हैं, अगर जरा भी उनके जमीर जिंदा है तो वो वोट का बहिष्कार करें. समाजवादी पार्टी पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों का हक लूट रही है.
राजभर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में तीन सीटों और बिहार में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर राजभर ने कहा कि भारत को जोड़ने की जरूरत क्या है, भारत टूटा ही कब था. अगर भारत कहीं टूटा है तो अब फेविकोल आ गया है. उसको लगा दो तुरंत जुड़ जाएगा.
'आगामी चुनाव में इनको समझ में आ जाएगा'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है. अब हम समाजवादी पार्टी से हट गए हैं. आगामी चुनाव में इनको समझ में आ जाएगा. ये लोग सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं. ये समाज को गुमराह करके वोट लेने का काम करते हैं. जब सरकार में थे तब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया, अब करने जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी से पल्लवी पटेल की नाराजगी के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पल्लवी पटेल का स्वाभिमान जाग गया है. इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं. फिर से कह रहा हूं कि समाजवादी पार्टी में जो भी मुस्लिम विधायक हैं, उनको बहिष्कार करना चाहिए.