उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवक को पेड़ से बांधकर लात-घूंसों, चप्पलों और हेलमेट से पीटा गया. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक पर आरोप है कि वह छात्रा से छेड़छाड़ करते पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा. युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामला बिहार थाना क्षेत्र के रामप्रसाद खेड़ा गांव का है. यहां के ग्रामीणों ने छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो 6 अगस्त का बताया जा रहा है. वीडियो में जिस युवक की पिटाई की गई है, वह बिहार थाना क्षेत्र के जसपारा गांव का रहने वाला है. ग्रामीणों का आरोप है कि जब छात्रा स्कूल से घर आ रही थी, तभी गांव के पास साइकिल से जा रहे हिमांशु नाम के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ के आरोप में महिलाओं ने ड्राइविंग स्कूल के संचालक पीटा और पहनाई जूतों की माला, Video Viral
इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और अपने गांव ले गए. फिर उसे पेड़ से बांधकर पीटा. वहीं, अस्पताल में भर्ती घायल युवक का कहना है कि वह भगवंत नगर बाजार से खेतों में डालने वाला दवा खरीदकर घर जा रहा था. तभी रामप्रसाद खेड़ा के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और गांव में ले जाकर पेड़ से बांध दिया. फिर लात-घूंसों, चप्पलों और हेलमेट से उसकी पिटाई की.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़ित ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो उसे पीटने वाले लोग भी एक लड़की को लेकर थाने पहुंच गए और उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगे. युवक का कहना है कि उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. लेकिन, आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि 6 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग एक युवक को बंधक बनाकर पीट रहे हैं. जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो ग्राम जसपारा थाना बिहार की घटना है. इस संबंध में दोनों पक्षों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छेड़छाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है. साथ ही मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जा रही है.