scorecardresearch
 

Aligarh: बच्चों के बीच हुआ विवाद, फायरिंग में हुई युवक की मौत

अलीगढ़ में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलोनी में बच्चों के मामूली बात पर झगड़ा हुआ और दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मारपीट के बाद गोलियां चलने लगी. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते यह घटना हुई.

Advertisement
X
गोली मारकर युवक की हत्या
गोली मारकर युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कॉलोनी में बच्चों के मामूली बात पर झगड़ा हुआ और दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मारपीट के बाद गोलियां चलने लगी. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. यह घटना थाना सासनी गेट क्षेत्र के लोधी विहार कॉलोनी में हुई. क्षेत्राधिकारी अभय कुमार ने बताया कि दो पक्षों में लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही है. 

दो पक्षों में मारपीट के बाद एक की मौत

बुधवार को बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के द्वारा बिट्टू शर्मा पुत्र भूरा पंडित को गोली मार दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने पिस्तौल भी बरामद की.

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि चार राउंड फायरिंग में से दो गोली बिट्टू के पेट व सीने में लगी, जबकि दो हवाई फायर किए. गोली लगने से बिट्टू नीचे गिर पड़ा और हमलावर भागने लगे. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement