उत्तर प्रदेश के औरैया में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा में भर्ती करवाया गया. जहां एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, बाकी घायलों को सैफई रिम्स रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण यह हादसा हुआ.
घटना औरैया अछल्दा थाना क्षेत्र के क्षेत्र तेहराजपुर इलाके की है. यहां आशीष कुमार अपने पिता राममिलन व बहन प्रियंका को गासीपुर से अछल्दा रेलवे स्टेशन छोड़ने आ रहा था. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे.
वहीं, रोहित, रवि और आलोक नामक युवक भी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अछल्दा की तरफ से आ रहे थे. तभी तेहराजपुर बम्बे के पास दोनों बाइक की भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल सवार 6 लोग हवा में उछलकर नीचे जा गिरे. सभी लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए.
आस-पास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा में पहुंचाया. यहां एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, बाकी 5 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई रिम्स रेफर किया गया है.
डॉक्टर ललित मोहन ने बताया कि इलाज के दौरान राममिलन की मौत हुई है. जबकि, बाकी घायलों को सैफई रिम्स रेफर किया गया है.
(औरैया से सूर्या शर्मा की रिपोर्ट)