scorecardresearch
 

एक कमरा, दो डेड बॉडी, मर्डर या सुसाइड... प्रयागराज में महिला और पुरुष सिपाही की लाश मिलने से हड़कंप

Prayagraj News: पुरुष सिपाही का शव फंदे से झूल रहा था जबकि महिला सिपाही की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, ये हत्या है या फिर आत्महत्या पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुट गई है. 

Advertisement
X
प्रयागराज: मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स
प्रयागराज: मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स

यूपी के प्रयागराज में दो पुलिसकर्मियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों के शव एक कमरे में मिले, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी शामिल है. बताया जा रहा है कि पुरुष सिपाही का शव फंदे से झूल रहा था जबकि महिला सिपाही की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, ये हत्या है या फिर आत्महत्या पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुट गई है. 

Advertisement

पूरा मामला शाहगंज थाने इलाके के मिनहाजपुर का है, जहां इकबाल लेख लॉज की दूसरी मंजिल के एक कमरे के अंदर महिला और पुरुष सिपाही की संदिग्ध हालात में डेड बॉडी मिली है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस अब हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. 

जानकारी के मुताबिक, मथुरा के रहने वाले और 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए राजेश वैष्णव एसीपी के कार्यालय में तैनात थे. राजेश हर दिन अपने ऑफिस तय समय पर पहुंच जाते थे, लेकिन मंगलवार को जब वह अपने ऑफिस नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू हुई. इसी दौरान कुछ लोगों को राजेश की जानने वाले एक महिला सिपाही के कमरे पर भेजा गया. लेकिन वहां पहुंचे शख्स ने जब अंदर का मंजर देखा तो सहम गया. 

Advertisement

एक कमरे में मिली दो लाश

दरअसल, उस कमरे के अंदर महिला सिपाही बेड पर बेसुध पड़ी हुई थी, वहीं सिपाही राजेश पंखे से लटका हुआ था. कमरा अंदर से बंद था.  मौके पर गए शख्स ने फौरन इस बात की सूचना अपने अधिकारियों को दी, जिसे सुनकर हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम खिड़की की ग्रिल काटकर कमरे में दाखिल हुई. उसके बाद अंदर से बंद दरवाजे को खोला गया. 

पता चला कि महिला सिपाही बेड पर मृत पड़ी थी. सिपाही राजेश जो कि फंदे से लटका हुआ था उसकी भी डेथ हो चुकी थी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बात की सूचना दोनो के परिवार वालों को दे दी गई है. सिपाही राजेश की शादी हो चुकी थी जबकि महिला सिपाही अभी कुंवारी थी और 2020 में पुलिस में भर्ती हुई थी. 

महिला सिपाही प्रयागराज के पर्यटन थाने में तैनात थी. वह कानपुर की रहने वाली थी. ऐसा कहा जा रहा है कि सिपाही राजेश और उसमें दोस्ती थी. हालांकि, मौत का कारण अभी साफ नहीं है. 

मौके पर पहुंचे प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि दोनों पुलिस कांस्टेबल यूपी पुलिस के हैं. पुरुष कांस्टेबल 2019 और महिला कांस्टेबल 2020 बैच की है. प्रथम दृष्ट्या पुरुष कांस्टेबल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात प्रतीत हो रही है. वहीं, महिला कांस्टेबल की या तो पहले हत्या की गई या फिर कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये बात स्पष्ट होगी. दोनों के बीच की कुछ मोबाइल चैट भी मिली है, इसकी भी जांच हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement