उत्तर प्रदेश के बांदा से एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर एक शख्स ने 83 हजार रुपये गंवा दिए. पीड़ित ने बताया कि उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई पर किसी ने बात नहीं की. कुछ देर बाद उसके WhatsApp पर एक अश्लील वीडियो आया. फिर एक लाख रुपये की डिमांड की जाने लगी. साथ ही धमकी भी दी गई कि अगर रुपये नहीं मिले तो वीडियो वायरल कर देंगे.
कुछ देर बाद लगातार फोन आने शुरू हो गए और उसे CBI के नाम पर डराया जाने लगा. आरोपी ने CBI अफसर बताकर धमकाया. इससे डरकर पीड़ित ने 83 हजार रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इतना ही नहीं इसके बाद 61 हजार रुपये की डिमांड फिर से की गई. इस घटना से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. एसपी के आदेश पर 419/420/ 507 सहित IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अश्लील वीडियो भेजकर CBI का डर दिखाया
यह मामला शहर कोतवाली का है. यहां रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों उसके मोबाइल में देर रात WhatsApp पर एक वीडियो कॉल आई. जिसे पीड़ित ने उठाया लेकिन किसी ने बात नहीं की. फिर एक अश्लील वीडियो भेजकर 1 लाख रुपये मांगे गए. न देने पर वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी दी गई. इसके बाद यूट्यूब और CBI का अफसर बताकर युवक को बार-बार डरा धमका कर 83 हजार रुपये ठग लिए. साथ ही फ्रॉड ने 61000 रुपयों की और डिमांड भी की. इसके बाद आरोपी ने पुलिस से मदद मांगी.
साइबर ठगों ने युवक से ठगे 83 हजार रुपये
इस मामले पर DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि पीड़ित से मिली शिकायत के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना की जा रही है, जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
साइबर अपराध के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरुक
बता दें, बांदा में लगातार साइबर अपराधों से बचने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर गांव से लेकर शहरों तक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस स्थानीय लोगों को जानकारी दे रही है. पुलिस अपील कर रही है कि फेक कॉल से बचें. किसी को अपनी निजी जानकारी जैसे ATM कार्ड नम्बर, OTP समेत अन्य निजी जानकारी किसी को शेयर न करें, ऐसा होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें.