scorecardresearch
 

ऑनलाइन गेम धर्मांतरण: धर्म परिवर्तन कर चुके बच्चों को दुबई ले जाने की फिराक में था शाहनवाज

धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग का शिकार हुए नाबालिगों से पूछताछ और उनके मोबाइल फोन से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस का कहना है कि आरोपी शाहनवाज बद्दो, धर्मांतरण के बाद बच्चों को फ्लाइट के जरिए दुबई ले जाने वाला था. पुलिस को मिली ग्रुप चैट से खुलासा हुआ है कि वह उन्हें फ्री में हवाई यात्रा से दुबई ले जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम की आड़ में धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो धर्म परिवर्तन कर चुके बच्चों को दुबई ले जाने की फिराक में था. इस खुलासे के बीच शाहनवाज की तलाश में देश के कई राज्यों में पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही बद्दो के विदेश भागने की संभावना के चलते एलओसी जारी हुआ है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग का शिकार हुए नाबालिगों से पूछताछ और उनके मोबाइल फोन से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस का कहना है कि आरोपी बद्दो, धर्मांतरण के बाद बच्चों को फ्लाइट के जरिए दुबई ले जाने वाला था. पुलिस को मिली ग्रुप चैट से खुलासा हुआ है कि वह उन्हें फ्री में हवाई यात्रा से दुबई ले जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, शाहनवाज उर्फ बद्दो के तार दुबई में बैठे कुछ कट्टरपंथियों से भी हो सकते हैं. धर्म परिवर्तन कराने के लिए दुबई फ्री घुमाने का प्रलोभन भी दिया था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या दुबई ले जाने का लालच देकर बद्दो नाबालिग बच्चों के कुछ और दोस्तों का धर्म परिवर्तन की साजिश रच रहा था?

गेम जिहाद का ऐसे हुआ खुलासा

Advertisement

अभी देश में लव जिहाद पर बवाल थमा भी नहीं था कि ऑनलाइन गेम जिहाद ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए. गाजियाबाद में गेम जिहाद का पर्दाफाश होने के बाद रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में गाजियाबाद से एक मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को गिरफ्तार किया है.

300 से 400 बच्चों को निशाना!

पहले चार बच्चों के धर्मांतरण का खुलासा हुआ था, लेकिन अब आशंका जताई जा रही है कि देश भर में गेम जिहाद के जरिए 300 से 400 बच्चों को निशाना बनाया गया है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को गुजरात से उनके पास फोन आया और दावा किया गया कि यहां पर एक कुछ लोग बड़े पैमाने पर सामूहिक धर्मांतरण करा रहे हैं.

देश के कई शहरों में फैला जाल

कॉल करने वाले शख्स ने कुछ फोटोग्राफ्स और कुछ जानकारी भी दी है. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद से गिरफ्तार मौलवी अब्दुल रहमान ने नाबालिग लड़कों को इस्लामिक कट्टरपंथी बनाने की बात कबूल की है. आशंका जताई जा रही है कि ऐसे शातिर गिरोह का जाल पूरे देश में कई शहरों में फैल चुका है.

एक्शन मोड में जांच एजेंसियां

बच्चों को निशाने पर लेने की साज़िश के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू हो चुका है. ऑनलाइन गेमिंग की साज़िश की तफ्तीश में IB भी जुट गई है. वहीं, मामले की गंभीरता देखते हुए गृहमंत्रालय और यूपी सरकार भी एक्शन मोड में
नजर आ रही हैं. आरोपी मौलवी दो साल पहले गाजियाबाद की इस मस्जिद में आया था और यहां काम कर रहा था.

Advertisement

शाहनवाज की तलाश जारी

गाजियाबाद पुलिस इस गिरोह के मास्टरमाइंड शाहनवाज उर्फ बद्दो को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पहुंच चुकी है. दरअसल, गाजियाबाद में दो नाबालिगों के परिजनों ने अपने बच्चों के धर्मांतरण की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपियों ने न सिर्फ उनका धर्म परिवर्तन किया बल्कि उन्हें पांच वक्त का नमाजी तक बना डाला.

 

Advertisement
Advertisement