scorecardresearch
 

'अखिलेश यादव ने सीट बंटवारे में दिया था धोखा', मायावती को लेकर ओपी राजभर ने कही ये बात

राजभर ने कहा कि मायावती को पीएम बनाने के लिए उस समय कोई भी दल तैयार नहीं हुआ. मैं आज भी कहता हूं कि इस देश में दलित पीएम बनाना चाहिए क्योंकि मैं कांशीराम का शिष्य हूं. वहीं बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि जो कुछ गलतफहमी थी, वो अब दूर हो गई हैं.  

Advertisement
X
ओपी राजभर (फाइल फोटो)
ओपी राजभर (फाइल फोटो)

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि सीट बंटवारे में उन्होंने धोखा दिया था. राजभर ने कहा कि मैंने उस समय भी कहा था कि अगर एक भी सीट नहीं दोगे तो भी आपके साथ रहूंगा. वहीं बीएसपी सुप्रीमो को लेकर कहा कि मैंने सभी विपक्षी दलों से अपील की थी कि एक होकर मायावती को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए. 

Advertisement

राजभर ने कहा कि मायावती को पीएम बनाने के लिए उस समय कोई भी दल तैयार नहीं हुआ. मैं आज भी कहता हूं कि इस देश में दलित पीएम बनाना चाहिए क्योंकि मैं कांशीराम का शिष्य हूं. वहीं बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि जो कुछ गलतफहमी थी, वो अब दूर हो गई हैं.  

मैं भी मंत्री बनना चाहता हूं: ओपी राजभर 

सुभासपा चीफ ने कहा कि हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री बनाएंगे तो कौन नहीं बनना चाहेगा. मैं भी मंत्री बनना चाहता हूं. लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर अभी तक बातचीत नहीं हुई है. एक बार बुलावा आने दीजिए.  

बीजेपी के साथ दूर तक जाएंगे: राजभर 

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज एक ओर विपक्ष मजबूत होने के लिए बैठक कर रहा है. दिल्ली में हम मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं. जितनी ज़रूरत हमे हैं, बीजेपी को भी हमारी उतनी ही जरूरत है. अब बीजेपी के साथ आए हैं तो दूर तक साथ जाएंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement