scorecardresearch
 

'अब्बास अंसारी का पूरा समर्थन मिलेगा...', लोकसभा टिकट मिलने के बाद बोले ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद

NDA में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने घोसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को चुनावी मैदान में उतारा है. इस ऐलान के बाद अरविंद ने मऊ विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

Advertisement
X
ओपी राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर. (फाइल फोटो)
ओपी राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर. (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिनों 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था. अब NDA में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने घोसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को चुनावी मैदान में उतारा है. इस ऐलान के बाद अरविंद ने मऊ विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

Advertisement

अरविंद राजभर ने कहा है कि चुनाव में अब्बास अंसारी का पूरा समर्थन मिलेगा. माफिया मुख्तार और अफजाल अंसारी के कार्यकर्ताओं से समर्थन मिलने के सवाल पर अरविंद ने कहा कि उनके भी जो लोग ओमप्रकाश राजभर जी के विचारों से सहमत होंगे, उनका सहयोग मिलेगा.

'भाजपा शीर्ष नेतृत्व और सीएम योगी को धन्यवाद'

उन्होंने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और यूपी के सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने घोसी सीट सुहेलदेव भारतीय पार्टी को दी है. घोसी के सभी लोगों ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. मुझे विश्वास है कि हम इस संकल्प को पूरा करेंगे और यूपी की 80 की 80 सीटें जीतेंगे.

बताते चलें कि माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं. अब्बास सपा गठबंधन के तहत सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उन्होंने बीजेपी के अशोक सिंह को 38 से अधिक वोटों से हराया था. 

Advertisement

इससे पहले मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी विधायक थे. माफिया ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा के महेंद्र राजभर को करीब 10 हजार वोटों से हराया था. वहीं, 2017 में अब्बास अंसारी ने घोसी विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement