उत्तर प्रदेश में गोरखपुर पुलिस एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी कागजातों के आधार पर पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाता था. वो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पैरामेडिकल कॉलेज चलाता था. इन कॉलेजों में A.N.M, G.D.A, Medical Dresser, C.M.S, E.D और D.M.L.T. की पढ़ाई करने वालों छात्रों का नामांकन होता था.
जानकारी के मुताबिक, आगरा जनपद के थाना शाहगंज के रहने वाले पंकज पोरवाल 'अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट' के नाम से एक बोर्ड का गठन किया था. इस बोर्ड का मेन ऑफिस शाहगंज (आगरा) में है. यहां वो अपने पार्टनर और कथित बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी देता था. साथ ही पैरा मेडिकल कॉलेज खुलवाकर अवैध तरीके से संचालित भी करवाता था.
अब तक कुल 14 इंस्टीट्यूट खोले जाने की बात सामने आई
पुलिस के मुताबिक, साल 2013 से 'अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट' का संचालन आगरा स्थित एक कार्यालय से किया जा रहा था. अब तक कुल 14 इंस्टीट्यूट खोले जाने की बात सामने आई है. इसका 12 जनपदों में संचालन किया जा रहा था. साथ ही 2013 से अब तक कुल 800 बच्चों का एनरोलमेंट किया गया है. जबकि मौजूदा समय में लगभग 200 की संख्या में बच्चे पढ़ भी रहे हैं.
फ्रेंचाइजी देने के बदले दो से तीन लाख रुपये पैरामेडिकल कॉलेज खोलने वाले से लिया जाता था. इसके अलावा प्रत्येक छात्र-छात्रा से एडमिशन फीस और परीक्षा फीस अलग से ली जाती थी. अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट का NCT दिल्ली से रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जो कि पूरी तरह फर्जी था. इसमें कुल 13 पदाधिकारी थे, जिन्होंने एक बोर्ड का गठन किया था, जो सभी पंकज पोरवाल के संबंधी है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मामला सामने तब आया, जब पिछले साल देवरिया में एक एफआईआर दर्ज हुई. इस मामले में एक कॉलेज संचालक जेल गया था. इसके बाद चौरी-चोरा में भी एक मामला सामने आया. इस मामले में भी 156/3 के तहत एफआईआर दर्ज हुई. जब इन दोनों मामलों की जांच की गई तो पाया गया कि इन दोनों ही मामले में जो सरगना है, वो आगरा में बैठा पंकज पोरवाल है.
इसके बाद जानकारी और तथ्यों के आधार पर गोरखपुर पुलिस की एक टीम आगरा पहुंची. पूछताछ के लिए पंकज पोरवाल को गोरखपुर बुलाया गया. वहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसने इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर इस स्कैम का भंडाफोड़ किया गया.
विभिन्न जनपदों में चल रहे हैं ये पैरामेडिकल कालेज
1.जीवन छबि पैरा मेडिकल कालेज पता 62 नीम सराय पीडीए कॉलोनी मुंडेरा प्रयागराज, संचालक- निरंकार त्रिपाठी
2. शम्भुनाथ तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग गंगौली पूरा बाजार अयोध्या, संचालक- चंद्र देव तिवारी
3. छत्रपति शिवाजी कॉलेज ऑफ साइन्स एंड पैरामेडिकल निकट हनुमान मंदिर महावीर लेन देवरिया, संचालक- प्रशांत कुमार कुशवाहा
4. वंश पैरा मेडिकल कॉलेज सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, संचालक- कमल किशोर
5. प्रतिभा पैरा मेडिकल एंड नर्सिंग कालेज ट्रस्ट देवरिया मीर देवरिया, संचालक- प्रतिभा सिंह
6. जननी पैरा मेडिकल नर्सिंग साइंस निकट हनुमान चौराहा हाटा नगर पालिका परिषद कुशीनगर, संचालक- विजय प्रताप सिंह
7. सौम्य शाक्य पैरामेडिकल देवरिया, संचालक- रमाकांत कुशवाहा
8. मां विन्धवासिनी पैरामेडिकल कालेज रानीडीहा जनपद गोरखपुर, संचालक- गिरिजा त्रिपाठी
9. अन्नपूर्णानंद पैरामेडिकल चरजपुरा बैरिया मोड बलिया, संचालक- गुप्तेश्वर पांडेय
10. रुद्रा पैरामेडिकल कालेज रामनगर मोड़ वाराणसी, संचालक- डॉ. पवन साहनी
11. ऑल इंडिया पैरामेडिकल उर्दौली घुणपुरा सीतापुर, संचालक- राजीव विश्वास
12. सतीश चंद्र इंस्टिट्यूट चांदपुर शाहजहांपुर, संचालक- मुकेश शुक्ला
13. सांन हॉस्पिटल नरियावल अड्डा बरेली, संचालक- डॉ. फहीम खान
14. वासु पैरामेडिकल पावर स्टेशन के पास गंगा कॉलोनी नरौना, बुलन्दशहर, संचालक- रुचि